देहारदून : उत्तराखंड की राजनीति से बड़ी खबर है। अब अटकलों पर कुछ-कुछ विराम लगता नजर आ रहा है। स्थिति भी धीरे-धीरे साफ हो गई। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत का इस्तीफा पक्का माना जा रहा है।
शाम 4 बजे सीएम त्रिवेंद्र रावत राज्यपाल से मिलेंगे और अपना इस्तीफा सौपेंगे। वहींं विश्वस्त सूत्रों से बड़ी खबर है कि मंत्री धन सिंह रावत राज्य के नए सीएम होंगे हालांकि अभी पार्टी हाईकमान से इसकी अधिकारिक घोषणा नहीं हुई है। अब केवल अधिकारिक घोषणा होना बाकी है।
सूत्रों के हवाले से पक्की खबर मिली है कि अगले सीएम धन सिंह रावत ही होंगे। बता दें कि अभी तक सीएम दे दावेदारों में सबसे आगे अनिल बलूनी का नाम था। विश्वस्त सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार भाजपा हाईकमान ने भी मंत्री धन सिंह रावत के नाम पर मुहर लगाई है।
धनसिंह रावत श्रीनगर विधानसभा क्षेत्र से विधायक हैं। जानकारी के लिए बता दें कि कुछ ही देर पहले देहरादून से एक हेलीकॉप्टर श्रीनगर मंत्री धन सिंह रावत को लेने भेजा गया था। तभी से सभी कयास लगाए जा रहे थे कि क्या धन सिंह रावत अगले सीएम होंगे। जिस पर सूत्रों के हवाले से बड़ी खबर मिली है कि धन सिंह रावत अगले सीएम होंगे।