हरिद्वार। ( आयुष गुप्ता )
संदिग्ध गतिविधियों पर हरिद्वार पुलिस द्वारा जिलेभर में सतर्कता बढ़ाते हुए सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। सभी भीड़भाड़ वाले इलाकों, संवेदनशील स्थानों और व्यवसायिक प्रतिष्ठानों के आसपास अवैध गतिविधियों पर विशेष नजर रखी जा रही है। इसी क्रम में रविवार को खुफिया सूचना मिली कि थाना क्षेत्र रोशनपुरी, रावली महदूद में अवैध रूप से एलपीजी सिलेंडरों का भंडारण किया जा रहा है। सूचना पर वरिष्ठ उप निरीक्षक देवेंद्र तोमर मय पुलिस टीम मौके पर पहुंचे। जहां टीम ने मौके पर पहुंचकर अतीक अहमद के घर में 50–60 अवैध एलपीजी सिलेंडर रखे पाए गए। पूछताछ में वह किसी भी दस्तावेज़ अथवा वैध अनुमति प्रस्तुत नहीं कर सका। भीड़भाड़ वाले क्षेत्र में इतने सिलेंडरों का अवैध भंडारण किसी भी समय बड़ी दुर्घटना का कारण बन सकता था। पुलिस द्वारा तत्काल जिला पूर्ति अधिकारी, हरिद्वार को मौके पर बुलाया गया तथा आवश्यक कार्रवाई प्रारंभ की गई। अतीक अहमद के विरुद्ध संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है। पूछताछ में अभियुक्त ने अपना नाम अतीक अहमद पुत्र नसरू निवासी गुजरेड़ी, थाना तितावी, जनपद मुजफ्फरनगर (उ.प्र.), हाल पता: रोशनपुरी, रावली महदूद, थाना सिडकुल, हरिद्वार बताया। पुलिस टीम में वरिष्ठ उप निरीक्षक देवेंद्र तोमर, थाना सिडकुल, हेड कांस्टेबल सुनील सैनी व कांस्टेबल अनिल कंडारी शामिल रहे।
सिडकुल पुलिस ने किया रावली महदूद में अवैध एलपीजी सिलेंडरों के अवैध भण्डारण का खुलासा










