Home / राज्य / उत्तराखंड / हरिद्वार / बहादराबाद पुलिस ने अपहृत युवक को आरोपियों के कब्जे से सकुशल किया बरामद

बहादराबाद पुलिस ने अपहृत युवक को आरोपियों के कब्जे से सकुशल किया बरामद

रुड़की/हरिद्वार। ( आयुष गुप्ता )
शनिवार की शाम पुलिस कंट्रोल रूम के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई कि क्रिस्टल वर्ल्ड के पास कार सवार कुछ युवक एक अन्य युवक का अपहरण कर ले गए हैं। सूचना मिलते ही पूरे जनपद में अलर्ट जारी कर सघन चेकिंग अभियान चलाया गया। घटना की गंभीरता को देखते हुए एसएसपी हरिद्वार द्वारा अपहृत युवक की शीघ्र बरामदगी, अपहरणकर्ताओं की गिरफ्तारी और घटना के खुलासे हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए गए। इसके बाद बहादराबाद पुलिस द्वारा के पुलिस टीम का गठन किया गया। थानाध्यक्ष अंकुर शर्मा के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए घटना स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज चेक की गई। जिनमें 06 युवकों तथा पंजाब नंबर की स्विफ्ट कार के इस घटना में शामिल होने की पुष्टि हुई। पीड़ित के पिता अनिल कुमार निवासी शिवालिक नगर द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर थाना बहादराबाद में धारा 140(2), 115(2), 352 बीएनएस में मुकदमा पंजीकृत किया गया। लगातार सर्विलांस, सुरागरसी और पतारसी के आधार पर पुलिस टीम ने मात्र 08–10 घंटे के भीतर ही हरिद्वार–मंगलौर राष्ट्रीय राजमार्ग पर कार्रवाई करते हुए चार आरोपितों को हिरासत में लिया। आरोपियों के कब्जे से अपहृत युवक को सकुशल छुड़ाया गया तथा घटना में प्रयुक्त स्विफ्ट कार पीबी – 19 – डब्ल्यू 2229 को कब्जे पुलिस में लिया गया। घटना में शामिल अन्य 02 युवक पुलिस को देखकर मौके से फरार हो गए, जिनकी गिरफ्तारी हेतु प्रयास जारी हैं। पकड़े गए आरोपियों के विरुद्ध आवश्यक विधिक कार्रवाई अमल में लाई जा रही है। जिनमें अर्पित शर्मा पुत्र सुशील शर्मा, उम्र 24 वर्ष, निवासी हज्जरपुर लंढौरा, थाना मंगलौर, नितिन पुत्र प्रकाश चन्द, उम्र 30 वर्ष, निवासी देवनगर, थाना सिडकुल, जोगेन्द्र उर्फ जुग्गन पुत्र बेगराज, उम्र 25 वर्ष, निवासी देवनगर, थाना सिडकुल व हर्ष उर्फ हनी पुत्र भोपाल सिंह, उम्र 23 वर्ष, निवासी देवनगर, थाना सिडकुल शामिल रहे। पुलिस टीम में थानाध्यक्ष अंकुर शर्मा, व0उ0नि0 नितिन बिष्ट, उ0नि0 अमित नौटियाल, कानि0 प्रीतम तोमर, मदनपाल व पीआरडी अमजद तथा सीआईयू टीम में निरीक्षक नरेन्द्र सिंह बिष्ट व का0 वसीम शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share