खानपुर। ( आयुष गुप्ता )
नेशनल कन्या इण्टर कॉलेज खानपुर में उत्तराखंड संस्कृत अकादमी के तत्वाधान में आयोजित संस्कृत छात्र स्पर्धाओं के उद्घाटन सत्र में भाजपा मंडल अध्यक्ष भगत सिंह ने कहा कि संस्कृत देवताओं की भाषा है, जिसका प्रयोग प्राचीन काल से ही चला आ रहा है। राजकीय महाविद्यालय दल्लावाला के प्राचार्य प्रोफेसर आदित्य कुमार मौर्य ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरूआत की। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे ओमकार चेयरमैन ने कहा कि उत्तराखंड सरकार ने संस्कृत को द्वितीय राजभाषा का दर्जा देकर इसका महत्व और भी ज्यादा बढ़ा दिया है। विशिष्ट अतिथि भाजपा मंडल महामंत्री गौरव चौधरी ने कहा कि संस्कृत सभी भाषाओं की जननी है,

इसके बिना अन्य भाषायें भी अधूरी है। कॉलेज संस्थापक एवम् प्रबंधक डॉ. घनश्याम गुप्ता ने कहा कि उत्तराखंड सरकार ने प्रत्येक जनपद में एक गाँव को “संस्कृत ग्राम” घोषित कर वहाँ संस्कृत को आम लोगों की भाषा बनाया गया है। प्रधानाचार्य बलराम गुप्ता ने कहा कि अन्य भाषाओं की अपेक्षा संस्कृत अत्यधिक सरल भाषा है। खंड संयोजक व संस्कृत प्रवक्ता सुधा रानी ने अतिथियों को पटका पहनाकर व बैज अलंकरण कर उनका स्वागत किया। कार्यक्रम का संचालन डॉ0 पारस चौधरी ने किया। संस्कृत समूह लोकगीत में वरिष्ठ वर्ग में नेशनल कन्या इण्टर कालेज, खानपुर ने प्रथम व भगवान शंकर इण्टर कॉलेज, तुगलपुर ने द्वितीय तथा कनिष्ठ वर्ग में नेशनल कन्या इण्टर कालेज, खानपुर ने प्रथम बालाजी एकेडमी जू0हा0 स्कूल, खानपुर ने द्वितीय और पी0एम0श्री राजकीय उ0मा0 विद्यालय, गोर्वधनपुर ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। संस्कृत समूह लोकनृत्य में वरिष्ठ वर्ग में रानी धर्म कुवंर महाविद्यालय दल्लावाला ने प्रथम नेशनल कन्या इण्टर कालेज, खानपुर ने द्वितीय तथा भगवान शंकर इण्टर कॉलेज, तुगलपुर, खानपुर ने तृतीय कनिष्ठ वर्ग में राजकीय उ0मा0 विद्यालय बालावाली, नेशनल कन्या इण्टर कॉलेज, खानपुर तथा भगवान शंकर इण्टर कालेज, तुगलपुर, खानपुर ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय व तृतीय पुरस्कार प्राप्त किये। संस्कृत नाटक में वरिष्ठ वर्ग में नेशनल कन्या इण्टर कॉलेज खानपुर ने प्रथम, भगवान शंकर इण्टर कालेज

तगुलपुर, खानपुर ने द्वितीय तथा कनिष्ठ वर्ग में नेशनल कन्या इण्टर कालेज, खानपुर ने प्रथम, न्यू चिल्ड्रन फाउन्डेशन एकेडमी हा0 सै0 स्कूल, खानपुर ने द्वितीय तथा भगवान शंकर इण्टर कालेज, तुगलपुर, खानपुर ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। संस्कृत आशु भाषण स्पर्धा में नेशनल कन्या इण्टर कॉलेज, खानपुर, भगवान शंकर इण्टर कालेज, तुगलपुर, खानपुर, अटल उत्कृष्ठ राजकीय इ0का0 पोडोवाली ने वरिष्ठ वर्ग में तथा नेशनल कन्या इण्टर कॉलेज, खानपुर, न्यू चिल्ड्रन फाउन्डेशन एकेडमी हा0 से0 स्कूल, खानपुर व भगवान शंकर इण्टर कालेज, तुगलपुर, खानपुर ने कनिष्ठ वर्ग में क्रमशः पहला, दूसरा व तीसरा स्थान प्राप्त कर बाजी मारी। संस्कृत वाद-विवाद में वरिष्ठ वर्ग में नेशनल कन्या इण्टर कालेज, खानपुर, भगवान शंकर इण्टर कालेज, तुगलपुर, खानपुर ने प्रथम व द्वितीय तथा कनिष्ठ वर्ग में नेशनल कन्या इण्टर कालेज, खानपुर, न्यू चिल्ड्रन फाउन्डेशन एकेडमी हा0 से0 स्कूल, खानपुर, भगवान शंकर इण्टर कालेज, तुगलपुर, खानपुर ने क्रमशः प्रथम द्वितीय, तृतीय पुरस्कार जीते। संस्कृत श्लोकोच्चारण स्पर्धा में वरिष्ठ वर्ग में नेशनल कन्या इण्टर कालेज, खानपुर, अटल उत्कृष्ट राजकीय इ0 का0 पोडोवाली, भगवान शंकर इण्टर कालेज, तुगलपुर, खानपुर तथा कनिष्ठ वर्ग में पी0एम0श्री राजकीय उ0मा0 विद्यालय गोरधनपुर, नेशनल कन्या इण्टर कालेज, खानपुर, बालाजी एकेडमी जू0 हा0 स्कूल, खानपुर ने क्रमशः पहला, दूसरा, तीसरा पुरस्कार जीतकर बाजी मारी। मदन शास्त्री, राकेश शास्त्री, बिजेन्द्र सिंह, दीपा, सुनील चौहान, मीना शर्मा, केमता रानी, आदित्य शर्मा सामवेदी, मीनाक्षी, अजीत, संदीप, मेनपाल सिंह पंवार ने निर्णायक की भूमिका अदा की। डॉ0 भूपेन्द्र सिंह, मांगेराम मौर्य, आदित्य शर्मा, सामवेदी, हर्ष चतुर्वेदी, सचिन कश्यप, प्रदीप कुमार, पदम सिंह, अमित कुमार बृजमोहन उपाध्याय, चौ0 बिजेन्द्र सिंह ने विजयी प्रतिभागियों को नकद पुरस्कार राशि प्रदान कर पुरस्कृत किया। इस मौके पर बिमलेश कुमार शास्त्री, चौ0 मेनपाल, अनिल सैनी, पुष्पा नागर, मुकेश कुमार अमित कुमार विशाल भाटी, चौ0 सोमेन्द्र सिंह पंवार, संजय गुप्ता, ओमपाल सिंह, बृजपाल, जावेद, बबीता देवी आदि मौजूद रहे।









