रुड़की। ( आयुष गुप्ता )
ग्राम दौलतपुर स्थित आंगनबाड़ी केंद्र संख्या – 5 (सेक्टर-2) में बाल दिवस के अवसर पर विशेष कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सुधा गोस्वामी द्वारा बच्चों के लिए कई शिक्षाप्रद और मनोरंजक गतिविधियाँ करवाई गईं।
कार्यक्रम के तहत बच्चों को हैंड वॉश, शरीर की सफाई तथा आसपास की स्वच्छता के महत्व के बारे में खेल-खेल में जानकारी दी गई। आंगनबाड़ी कार्यकर्ता ने सभी बच्चों के साथ मिलकर इन गतिविधियों का प्रायोगिक प्रदर्शन भी किया, जिससे बच्चों ने स्वच्छता के महत्व को बेहतर तरीके से समझा। इसके साथ ही केंद्र में उपस्थित बच्चों का जन्मदिन मनाया गया, जिससे बच्चों में खास उत्साह देखने को मिला। बाल दिवस कार्यक्रम बड़े ही हर्षोल्लास और सौहार्द माहौल में संपन्न हुआ। बच्चों ने पूरे उत्साह के साथ सभी गतिविधियों में भाग लिया और दिनभर खुश नजर आए। केंद्र की कार्यकर्ता ने कहा कि ऐसे कार्यक्रमों का उद्देश्य बच्चों में स्वच्छता, स्वास्थ्य और सामाजिक मूल्यों के प्रति जागरूकता बढ़ाना है।
दौलतपुर आंगनबाड़ी केंद्र संख्या -5 पर धूमधाम से मनाया गया बाल दिवस, विभिन्न कार्यक्रमों में बच्चों ने किया प्रतिभाग










