रुड़की। ( आयुष गुप्ता )
कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव केसी वेणुगोपाल ने मंगलवार की देर शाम उत्तराखंड कांग्रेस संगठन का विस्तार करते हुए जहां एक बार फिर उत्तराखंड संगठन की कमान गणेश गोदियाल के हाथों में सौंपी है, तो वही जिला अध्यक्षों के नाम की भी घोषणा की है।

इसी कड़ी में राष्ट्रीय महासचिव के लेटर पैड से जारी हुई सूची में रुड़की से पुनः एक बार फिर जिला अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी राजेंद्र कुमार चौधरी एडवोकेट को सौंपी गई है। इसके अलावा प्रदेश भर के जिलों में संगठन का विस्तार करते हुए लोगों को जिम्मेदारियां सौंपी है। वही जिला अध्यक्ष पद की सूची जारी होने के बाद रुड़की में राजेंद्र कुमार चौधरी के आवास पर समर्थकों का तांता लग गया और उन्होंने मिठाई खिलाकर राजेंद्र चौधरी को शुभकामनाएं दी। संगठन का विस्तार होने के बाद कांग्रेस में नहीं ऊर्जा के संचार की उम्मीद जताई जा रही है। अब संगठन में कितनी मजबूती आएगी, यह तो समय ही बता पाएगा। फिलहाल जिम्मेदारी मिलने वाले पदाधिकारियों को उनके समर्थक फूल मलाई पहनाकर स्वागत करने के साथ ही उन्हें बधाई दे रहे हैं और आशा जता रहे है कि वह पुणे संगठन को मजबूती के साथ आगे बढ़ाते हुए प्रदेश में बेहतर प्रदर्शन करेंगे ताकि प्रदेश की भ्रष्ट सरकार को हटाकर कांग्रेस की सरकार बनाई जा सके और आम जन का विकास हो सके।
देखें लिस्ट…..









