खानपुर। ( आयुष गुप्ता ) राज्य स्थापना दिवस की रजत जयंती वर्ष के अवसर पर नेशनल कन्या इंटर काॅलेज खानपुर में खंड स्तरीय सांस्कृतिक कार्यक्रम, एक दिवसीय रासेयो शिविर व पोस्टर प्रदर्शनी का आयोजन किया गया, जिसमें विकास खंड के अनेक विद्यालयों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि उत्तराखंड विद्यालय शिक्षा परिषद रामनगर (नैनीताल) के सचिव विनोद प्रसाद सिमल्टी ने द्वीप प्रज्वलित कर किया। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि उत्तराखंड निर्माण में अपना सर्वस्व न्योछावर करने वाले

शहीदों को युगों -युगों तक याद किया जाएगा। उन्होंने खटीमा कांड, नारसन कांड और रामपुर तिराहा कांड का उल्लेख करते हुए कहा कि बहुत संघर्ष बलिदान व यातनाऐ सहने के बाद अपना उत्तराखंड हमें मिल पाया है, जिसका समुचित विकास कर उनकी भावनाओं को सहेज कर रखना हम सबका परम दायित्व है। काॅलेज संस्थापक एवं प्रबंधक डाॅ. घनश्याम गुप्ता ने कहा कि छोटे-छोटे राज्य बनने से प्रदेश के अंतिम छोर पर निवास करने वाले व्यक्ति का भी विकास होता है। उत्तराखंड बोर्ड से आये मोहन चंद्र नैनवाल व रमेश चंद्र तिवारी ने कहा कि शिक्षा के बिना मनुष्य पशु समान है। प्रधानाचार्य बलराम गुप्ता ने उत्तराखंड बोर्ड के सचिव वी.पी. सिमल्टी की कार्य प्रणाली की भूरि-भूरि प्रशंसा की। रासेयो कार्यक्रम अधिकारी मीनू यादव व एन.सी.सी. अधिकारी लेफ्टिनेंट रविंद्र कुमार ने एनसीसी बैंड तथा सीनियर कैडेट्स द्वारा मार्च पास्ट व सलामी देकर मुख्य अतिथि का स्वागत किया तथा छात्र परी द्वारा मंत्रोच्चारण के साथ गायत्री ने मंगल तिलक कर मंचासीन कराया। कला अध्यापिका वंदना जोशी के निर्देशन में लगाई गयी चित्रकला व क्राफ्ट प्रदर्शनी का बोर्ड सचिव ने अवलोकन किया। विज्ञान अध्यापिका नूतन के संचालन में अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर काॅलेज पोडोवाली, कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय गोवर्धनपुर, पीएमश्री रा.उ.मा. विद्यालय गोवर्धनपुर, राजकीय जू. हाईस्कूल दल्लावाला, राजकीय प्रा. विद्यालय खानपुर, राजकीय प्रा.वि. माडाबेला के छात्र-छात्राओं ने शानदार सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया। मुख्य कार्यक्रम का विधिवत् संचालन एनसीसी अधिकारी डाॅ. पारस कुमार ने किया। सचिव सिमल्टी ने विद्यालय में संचालित अर्द्धवार्षिक परीक्षाओं का निरीक्षण कर परीक्षा प्रभारी मुकेश कुमार व संजय गुप्ता की व्यवस्था के लिए पीठ थपथपायी। मुख्य सहायक सोमेंद्र पंवार व कनिष्ठ लिपिक विशाल कुमार की कार्यालय निरीक्षण के दौरान मुक्तकंठ से प्रशंसा की। विद्यालय की रासेयो इकाई की ओर से मुख्य अतिथि को पटका, शाॅल, बैज अलंकरण व स्मृति चिन्ह विद्यालय स्टाफ द्वारा भेंट किए गए। बोर्ड सचिव ने विद्यालय को हर संभव सुविधा व सहायता देने का आश्वासन दिया। इसके उपरांत उन्होंने ऐतिहासिक व पांडव कालीन जटाशंकर महादेव मंदिर में माथा टेका। इस मौके पर नीलम अग्रवाल, पूनम शर्मा, अनिल सैनी, पुष्पा नागर, मीरा देवी, सतेंद्र कुमार, तनुज कुमार, प्रमोद कुमार शर्मा, पंकज चैहान, विजय कुमार, सविता धारीवाल, मीनाक्षी, गायत्री, कुशमणि चैहान, बबीता देवी, सुधा रानी, डाॅ. रंजना, अनुराधा, ओमपाल, बृजपाल, सुंदर, जावेद, ईशा गोयल, रितिका चैहान, रिया, कामिनी, राजिया, अरिता, दीपा, वंशिका, रविता, आशु, आंचल, खुशी, खुशबू, दीपाली, मुस्कान, अंशिका भारद्वाज, पूनम, अंशु राज, बिंदिया, पायल, प्रिंसी, प्रियांशी नेहा, शगुन, निधि, मोनी आदि मौजूद रहे।










