Home / राज्य / उत्तराखंड / हरिद्वार / क्वाड्रा इंस्टिट्यूट ऑफ आयुर्वेद रुड़की में बी.ए.एम.एस. बैच 2025-30 के नव-प्रवेशित छात्रों का स्वागत समारोह सम्पन्न

क्वाड्रा इंस्टिट्यूट ऑफ आयुर्वेद रुड़की में बी.ए.एम.एस. बैच 2025-30 के नव-प्रवेशित छात्रों का स्वागत समारोह सम्पन्न

रुड़की। ( आयुष गुप्ता )
सोमवार को क्वाड्रा इंस्टिटयूट ऑफ आयुर्वेद रुडकी में बी.ए.एम.एस. बैच 2025-30 के नवागन्तुक छात्रों के स्वागत समारोह का भव्य आयोजन किया गया। इस आवसर पर संस्थान परिसर में उल्लाषपूर्ण वातावरण के साथ 15 दिवसीय ट्रांजिसनल कार्यक्रम की शुरुआत हुई। जो छात्रों को आयुर्वेद शिक्षा की मूल भावना से संस्थान की कार्यसंस्कृति एवं चिकित्सा विज्ञान के आदर्शों से परिचित कराएगा। कार्यक्रम का उद्घाटन क्वाड्रा ग्रुप ऑफ इंस्टिट्यूट के सचिव डॉ. रकम सिंह ने धनवंतरि पूजन और द्विप प्रज्वलन के साथ किया। उन्होंने अपने उद्बोधन में कहा कि आयुर्वेद केवल रोग की चिकित्सा का विज्ञान नहीं, बल्की यह जीवन जीने की एक पद्धति है, जो शरीर, मन और आत्मा के संतुलन पर आधारित है। आज विश्व स्तर पर आयुर्वेद में भारत की पहचान बढी है और भारत आयुष में विश्वगुरु के रुप में नेतृत्व कर रहा है। उन्होंने यह भी कहा कि क्वाड्रा संस्थान की स्थापना मानव सेवा उद्देश्य के लक्ष्य को रखकर की गई है। यहाँ पढने वाले छात्रों को अच्छा शैक्षिक वातावरण और अनुभवी शिक्षकों एवं चिकित्सकों के ज्ञान से उत्तम कुशल चिकित्सा एवं संस्कारी व्यक्तित्व का निर्माण करना है। इस अवसर पर वृन्दावन बृजधाम से पधारे श्रीश्री 108, सन्त राज कुमार पूरी महाराज ने छात्रों का आशीष वचनों से मार्गदर्शन करते हुए छात्रों को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी। प्रधानाचार्य डॉ. जितेन्द्र कुमार राणा ने नए छात्रों का स्वागत किया। उन्होंने कहा कि यह छात्रों का ट्रांजिसनल कार्यक्रम भारतीय चिकित्सा पद्धति, राष्ट्रीय आयोग आयुष मंत्रालय भारत सरकार द्वारा 15 दिवसीय घोषित कार्यक्रम है, जो एन०सी०आई०एस०एम० आयोग द्वारा बनाई गई नितियों के अनुरुप चलाया जाएगा, जिसमें छात्रों को अपने सम्पूर्ण पाठ्यक्रम के विषयों से अवगत कराया जाएगा। इस अवसर पर डॉ. चारु शर्मा, डॉ. रंजीत सिंह, संजय सैनी, डॉ. रजनीकांत, डॉ. शैरोन प्रभाकर, डॉ. त्रिवेणी शास्त्री, डॉ. अंकित त्यागी, डॉ. अपेक्षा गौतम, डॉ. आदित्य भारद्वाज, डॉ. गार्गी वर्मा, डॉ. चारुल सैनी, डॉ. सौरभ कुमार, डॉ. मयंक बिश्नोई, डॉ. भूमि सोनी, डॉ. आशीष कांडपाल, डॉ. प्रियंका शर्मा, डॉ. प्राची पाटनी, डॉ. हिमाद्री, डॉ. पूजा भण्डारी, डॉ. अदिति यादव, डॉ. उर्वि कौशिक, डॉ. रचना ब्रथ्वाल, डॉ. अभिषेक पाण्डेय, डॉ. हर्षा मोहन सिंह, दीपक कुमार, संजय कुमार, शाहिद, राहुल, मानव आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share