रुड़की। ( आयुष गुप्ता ) अम्बर तालाब साकेत काॅलोनी निवासी निगम सैनी ने कुछ लोगों पर उन्हें जमीन के नाम पर मानसिक रूप से परेशान करने का आरोप लगाया है। आरोप है कि उक्त लोग उनकी भूमि पर गलत नियत रखते हैं, जबकि वह इस मामले में न्यायालय से हार चुके है।
सिविल लाइंस स्थित कार्यालय में पत्रकारों से वार्ता करते हुए निगम सैनी ने बताया कि कलियर थाना क्षेत्र के इमलीखेड़ा में उनके द्वारा एक जमीन 2011 में खरीदी गई थी और तभी से वह उस पर काबिज चले आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि 2014 में संजय खन्ना नाम के एक व्यक्ति ने उक्त जमीन पर अपना दावा ठोकते हुए न्यायलय में अपील दाखिल की। उन्हें वहां से हार मिली, जिसके बाद उन्होंने 2017 में फिर अपील डाली और वहां से भी हार मिली। इसके बाद सीओ चकबंदी में अपील डाली, 2019 में, लेकिन उन्होंने भी निगम सैनी के नाम ही जमीन की। लेकिन इसके बावजूद वह जमीन पर अपना हक जताते आ रहे है और उच्च न्यायालय से भी उन्हें कोई सफलता न मिलने के बाद भी लगातार वहां अपील कर रहे हैं। आरोप लगाया है कि संजय खन्ना अपने साथियों के साथ उन्हें मानसिक रुप से परेशान करने का काम कर रहा है। निगम सैनी के भाई अश्वनी सैनी ने कहा कि उनके बहनोई की मृत्यु के बाद जमीन ही उनके लिए सहारा है। जिससे वह अपने बच्चों का पालन-पोषण कर सकें। उन्होंने कहा कि संजय खन्ना बिना किसी कागजात और सबूतों के भूमि पर अपना दावा कर न्यायालय में अपील दाखिल कर रहा है और लोगों को भ्रमित करने का काम कर रहा है।
निगम सैनी का आरोप: जबरन कुछ लोग मेरी जमीन को हड़पने की फिराक में, कर रहे मानसिक उत्पीड़न
