Home / राज्य / उत्तराखंड / हरिद्वार / मतलुबपुर जैनपुर गांव में दो पक्षों के बीच हुए विवाद में हुई फायरिंग ओर पथराव

मतलुबपुर जैनपुर गांव में दो पक्षों के बीच हुए विवाद में हुई फायरिंग ओर पथराव

रुड़की। ( आयुष गुप्ता )
लक्सर कोतवाली क्षेत्र के मतलूबपुर/जैनपुर खुर्द गांव में सोमवार को दो पक्षों के बीच मामूली कहासुनी ने देखते ही देखते तूल पकड़ लिया। बात इतनी बढ़ गई कि दोनों पक्षों के लोग घरों की छतों पर चढ़ गए और एक-दूसरे पर जमकर फायरिंग और पथराव करने लगे। फायरिंग का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिसे लेकर दिनभर चर्चाएं होती रहीं। इस घटना में कई लोगों के घायल होने की चर्चा है।
सूचना मिलने पर लक्सर पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों पक्षों से बातचीत कर स्थिति को नियंत्रित किया। फिलहाल किसी भी पक्ष की ओर से पुलिस में तहरीर नहीं दी गई है। कोतवाली लक्सर के वरिष्ठ उप निरीक्षक मनोज गैरोला ने बताया कि गांव में दो पक्षों के बीच कहासुनी के बाद गोली चलने की सूचना मिली थी। पुलिस टीम को तत्काल मौके पर भेजा गया। अभी तक किसी के घायल होने की जानकारी नहीं मिली है और न ही किसी पक्ष ने लिखित शिकायत दी है। तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी। ग्रामीणों का कहना है कि दोनों पक्षों के बीच किसी बात को लेकर बहस हुई थी, जो देखते ही देखते झगड़े में बदल गई। इसके बाद कुछ लोगों ने घरों की छतों से ही फायरिंग शुरू कर दी। इसी दौरान दोनों ओर से पथराव भी किया गया। घटना का एक वीडियो मौके पर मौजूद किसी व्यक्ति ने बना लिया और सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया, जो कुछ ही समय में वायरल हो गया। उधर, गांव में घटना के बाद तनाव का माहौल बना हुआ है। पुलिस की मौजूदगी से हालात काबू में हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share