Home / राज्य / उत्तराखंड / हरिद्वार / नशीली दवाइयों से संबंधित लंबित प्रकरणों में शिथिलता पाए जाने पर कप्तान ने विवेचकों को लगाई फटकार

नशीली दवाइयों से संबंधित लंबित प्रकरणों में शिथिलता पाए जाने पर कप्तान ने विवेचकों को लगाई फटकार

हरिद्वार। ( आयुष गुप्ता )
आज पुलिस मुख्यालय में एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल की अध्यक्षता में एनडीपीएस एक्ट के तहत महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक में एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत नशीली दवाइयों से संबंधित लंबित अभियोगों व वांछित अभियुक्तों के संबंध में विवेचकवार समीक्षा लेते हुए

लापरवाह विवेचकों को फटकार लगाते हुए एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रभावी कार्यवाही करने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। मीटिंग के दौरान एसएसपी डोबाल द्वारा कहा गया कि हमारा उद्देश्य सिर्फ नशा तस्करों को पकड़ना ही नहीं होना चाहिए, बल्कि नशा उसके द्वारा नशा कहाँ से लाया गया, किसको सप्लाई किया गया, उसकी जड़ तक पहुँच कर तहक़ीक़ात करें। एएनटीएफ की टीम सभी थानों से समन्वय बनाकर नशे के खिलाफ कठोर रणनीति बनाकर नशा कारोबारियों पर कड़ी कार्रवाई करने हेतु निर्देशित किया गया। अभ्यस्त अभियुक्तों की हिस्ट्रीशीट खोलने व नशे का कारोबार कर बनाई संपति जब्तीकरण की कार्रवाई पर जोर देने हेतु निर्देशित किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share