खानपुर। ( आयुष गुप्ता )
आज पुलिस ने दो दिन पहले खानपुर क्षेत्र में ग्रामीण की गोली मारकर हत्या कर दिए जाने की घटना का खुलासा कर दिया है। पुत्र ही हत्यारोपी निकला है।
पुलिस ने बताया कि 23/24 मई की रात्रि में थाना खानपुर क्षेत्रान्तर्गत ग्राम हस्तमौली बस्ती निवासी सौरभ पुत्र मलखान द्वारा 112 नंबर पर सूचना दी गई कि उसके पिता की गोली मारकर हत्या कर दी गई है।
सूचना मिलते ही थाना खानपुर पुलिस तत्काल सक्रिय हुई और प्रातः 4:30 बजे घटनास्थल पर पहुँच कर मौका मुआयना किया गया। मौके पर एक व्यक्ति मलखान पुत्र स्वर्गीय महेन्द्र सिंह मृत अवस्था में पाया गया, जिसके सीने में गोली मारी गई थी। पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत कर उच्चाधिकारियों को सूचित किया। साथ ही फॉरेंसिक टीम को बुलाया और आवश्यक साक्ष्य संकलन व पंचायतनामा भरने के उपरांत पोस्टमार्टम की कार्यवाही की गई। घटनास्थल पर कोई कैमरा या डिजिटल साक्ष्य न होने के कारण केस को मैन्युअल पुलिसिंग के माध्यम से हल करने का निर्णय लिया गया। पुलिस की टीम ने मृतक के संबंध में जानकारी जुटाई,

तो ज्ञात हुआ कि मृतक मलखान एक साधारण जीवन जीता था, जिसे शराब पीने की लत थी। उसका बड़ा पुत्र सूरज घर पर ही रहता था और अधिकतर समय मोबाइल में पबजी, इंस्टाग्राम, व्हाट्सएप आदि पर व्यर्थ करता था। मृतक का पुत्र सूरज लड़कियों से भी फोन पर बातें किया करता था, जिस पर मृतक मलखान को आपत्ति थी। मृतक द्वारा अपने पुत्र को समय बर्बाद न करने के लिए अक्सर टोका-टोकी की जाती थी। अभियुक्त द्वारा बताया कि मेरे पिता खुद तो कुछ काम धंधा करते नहीं थे, मेरी मां दिहाड़ी मजदूरी पर जाती थी, मेरे पिता मेरी मां पर बोझ बनते जा रहे थे। जिस कारण मृतक का उसके बड़े पुत्र सूरज से लगातार विवाद हो रहा था। घटना के दिन भी मृतक और उसके पुत्र सूरज के बीच मामूली विवाद हुआ था। जैसे ही मलखान चारपाई पर सोया, उसके पुत्र सूरज ने सीने में गोली मार दी और फिर चुपचाप अपने बिस्तर पर लेट गया। घर पर मृतक की पत्नी और छोटा पुत्र भी थे, जो गहरी नींद में सो रहे थे। गोली की आवाज से हल्की सी हलचल हुई परंतु कोई स्पष्ट स्थिति न पाकर पुनः सो गए। प्रातः 4:00 बजे जब मृतक की पत्नी ने पति को उठाया, तो खून से लथपथ अवस्था में मृत पाया और शोर मचाया।
मासूम बनने की कोशिश में छिपा अपराधी
बेटे सूरज ने भी मगरमच्छ के आंसू बहाकर मातम में भाग लिया, परंतु हरिद्वार पुलिस की सूक्ष्म दृष्टि ने उसकी हरकतों में संदेह देखा। जब पुलिस ने सघन पूछताछ की, तो आरोपी टूट गया और अपना अपराध स्वीकार कर लिया। उसने बताया कि वह अपने पिता की रोज-रोज की डांट से परेशान था, इसी कारण उसने अपने पास मौजूद 12 बोर के तमंचे से हत्या कर दी और हत्या के बाद तमंचे को पास ही गन्ने के खेत में फेंक दिया। पुलिस टीम द्वारा आरोपी की निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त तमंचा बरामद कर लिया गया। इस पर संबंधित धाराओं में मुकदमे में बढ़ोतरी की गई और अभियुक्त सूरज पुत्र मलखान निवासी ग्राम हस्तमौली बस्ती थाना खानपुर हरिद्वार, उम्र 19 वर्ष का चालान कर दिया गया। हत्याकांड का खुलासा करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक रविन्द्र शाह, वरिष्ठ उप निरीक्षक अशोक सिरसवाल, उप निरीक्षक समीप पाण्डेय (चौकी प्रभारी गोवर्धनपुर) उप निरीक्षक उपेन्द्र सिंह, भजराम चौहान, कल्पना शर्मा, हेड कांस्टेबल भीम सिंह, कांस्टेबल अरविन्द रावत, त्रिपेन सिंह, अशोक व दीपक भारती शामिल रहे।