Home / राज्य / उत्तराखंड / हरिद्वार / राजीव गांधी ने देश को तीसरी सरकार के रूप में दी थी “ग्राम पंचायत/सरकार” की सौगात, आज 34वीं पुण्यतिथि पर किये गए नमन

राजीव गांधी ने देश को तीसरी सरकार के रूप में दी थी “ग्राम पंचायत/सरकार” की सौगात, आज 34वीं पुण्यतिथि पर किये गए नमन

रुड़की। ( आयुष गुप्ता )
आज जिला कांग्रेस कमेटी रुड़की महानगर के तत्वाधान में भारत रत्न, पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी की 34वी पुण्यतिथि कांग्रेस कार्यालय पर पूर्व मंत्री राम सिंह सैनी की अध्यक्षता एवं रिजवान अहमद ब्लॉक अध्यक्ष के संचालन में सम्पन्न हुई।


श्रद्धांजलि सभा में कांग्रेस जिला अध्यक्ष राजेंद्र चौधरी ने कहा कि राजीव गांधी के सपने का भारत बहुत जल्दी बनने जा रहा है और आज उनकी मेहनत और दूरदर्शिता से ही पूरी दुनिया में भारत का स्थान सूचना प्रौद्योगिकी में पहले स्थान पर है। राजीव गांधी ने देश में गांव की सरकार का सपना पूरा किया, पंचायत राज एक्ट लागू कर ओर निचले स्तर पर सहभागिता सुनिश्चित की ओर देश के युवाओं को 18 वर्ष की आयु में वोट देने का अधिकार देने वाला शानदार काम किया ओर वह देश के सच्चे रत्न थे। पूर्व सांसद राजेन्द्र बाड़ी ने सभी देशवासियों से अनुरोध किया कि राजीव गांधी के बताए मार्ग पर चले ओर देश को मजबूत बनाने में अपना सहयोग दे। अपने अध्यक्षीय संबोधन में राम सिंह सैनी ने कहा कि देश को सूचना क्रांति देने का काम राजीव गांधी ने किया, जिससे आज करोड़ो युवाओं को रोजगार मिला है और भारत का नाम विश्व में हुआ। सभा में कांग्रेस जिला अध्यक्ष राजेंद्र चौधरी, राम सिंह सैनी पूर्व मंत्री, राव शेर मोहम्मद, पूर्व सांसद राजेन्द्र बाड़ी, आशीष चौधरी जिला अध्यक्ष एनएसयूआई, रिजवान अहमद ब्लॉक अध्यक्ष, डॉ अता उर रहमान पीसीसी सदस्य, यासमीन खान, वीना आनंद, राजकुमार सैनी शमशाद चेयरमेन, डॉ. हरविंदर सिंह, मुनेश त्यागी, एडवोकेट राजा चौधरी, विशाल सहगल मोहित त्यागी, भूषण त्यागी सैनिक प्रकोष्ठ अध्यक्ष, सुधीर चौधरी, अजय चौधरी, मिंटू जायसवाल, नितिन सैनी, नितिन त्यागी कृष्णा, गुड्डू पूर्व पार्षद, समीर खान, सौरभ सैनी मोनू, पंडित वीरेन्द्र शर्मा, मीर हसन प्रधान, नीरज अग्रवाल जिला सचिव, इरशाद मीर, विजय पाल, पंकज सोनकर, ओमपाल सिंह मलिक, ईश्वर सिंह मलिक, बेनी प्रसाद सैनी, डॉ. परवेज़ आलम, डॉ. राजेन्द्र सैनी, मंडलम अध्यक्ष नंद लाल यादव, अभय सिंह सैनी, रोहित डबराल, पप्पू पीरजी, सुभाष कश्यप, इरशाद अली जोझा, अनस आलम, नसीम अहमद, प्रणय प्रताप सिंह युवा नेता, गफ्फार राणा, उम्मेद गाजी, आशीष रावत, मिंटू प्रधान, मेला राम प्रजापति, राकेश कुमार, गोपी चंद, सुभाष चौधरी आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share