रुड़की। ( आयुष गुप्ता )
भारत रत्न, पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी की पुण्यतिथि पर आज जिला किसान कांग्रेस कमेटी रूड़की ग्रामीण द्वारा किसान कांग्रेस कैंप कार्यालय रेलवे स्टेशन रोड़ रूड़की में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। कांग्रेस जनों ने पुष्पांजलि अर्पित करते हुए अपने प्रिय नेता को याद किया। इस अवसर पर ज़िलाध्यक्ष चौ. सेठपाल परमार ने कहा कि राजीव गांधी आधुनिक भारत के निर्माता और 21वीं सदी की वैश्विक चुनौतियों के अनुरूप देश को उसके अनुरूप ढालने वाले पहले नेता थे। उन्होंने कहा कि सही मायनों में भारत रत्न राजीव गांधी 21वीं सदी के भारत के स्वप्नद्रष्टा थे। इस अवसर पर कांग्रेस प्रदेश महामंत्री सचिन गुप्ता, पूर्व अध्यक्ष महानगर कांग्रेस कलीम खान, किसान कांग्रेस महानगर अध्यक्ष श्रवण गोस्वामी, कांग्रेस नेता उमेद गाजी, वरिष्ठ नेता मकसूद, कांग्रेस नेता हेमेन्द्र चौधरी, जिला उपाध्यक्ष किसान कांग्रेस रमेश पाल, अजय कुमार मोहनपुरा, पंकज सोनकर, पूर्व राज्य मंत्री मेलाराम प्रजापति, मदन भड़ाना, सलमान, कुलवीर सिंह, अमित कुमार चटवाल, सन्नी भाई, मनीष कुमार, उज्जवल पड़ित, शिवम् चौधरी, मनीष परमार, सौरभ, मोहित शर्मा, शिवम् आदि मौजूद रहे।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share