रुड़की। ( आयुष गुप्ता )
क्वाड्रा इंस्टिट्यूट ऑफ नर्सिंग, रुड़की में “अंतरराष्ट्रीय नर्सिंग दिवस” की पूर्व संध्या पर एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह आयोजन नर्सिंग के क्षेत्र में सेवा, समर्पण और मानवीय संवेदनाओं के उच्च आदर्शों को उजागर करने हेतु समर्पित था। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि क्वाड्रा ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के सचिव डॉ. रकम सिंह ने द्वीप प्रज्वलित कर “फ्लोरेंस नाइटिंगेल” के चित्र पर पुष्पांजली अर्पित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। उन्होंने अपने प्रेरणादायक संबोधन में कहा कि ‘नर्स केवल एक पेशेवर नहीं, बल्कि करुणा, सेवा और साहस की प्रतिमूर्ति होती है। नर्सिंग मानव सेवा की सर्वोच्च अभिव्यक्ति है, जिसे अपनाकर छात्र समाज की सेवा में नई ऊँचाइयों तक पहुँच सकते हैं। हॉस्पिटल निदेशक मनोज गोयल, राजीव सिंह, कोषाध्यक्ष अंकलन जैन ने भी इस दिन की शुभकामनायें दी और अपने विचार व्यक्त किये। उन्होंने अपने वक्तव्य में छात्रों को भविष्य के जिम्मेदार स्वास्थ्य सेवकों के रूप में समाज में सशक्त भूमिका निभाने हेतु प्रेरित किया। संस्थान की प्रधानाचार्या प्रो० डॉ० के० नलिनी देवी ने नर्सिंग की ऐतिहासिक पृष्ठभूमि पर प्रकाश डालते हुए फ्लोरेंस नाइटिंगेल की शिक्षाओं को आत्मसात करने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि नर्सिंग न केवल एक विज्ञान है, बल्कि यह एक कला भी है, जिसमें सेवा-भावना मूल तत्व है। कार्यक्रम की संयोजक पूजा शर्मा रहीं, जिनके संचालन एवं मार्गदर्शन में संपूर्ण कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। कार्यक्रम में बी.एस.सी. नर्सिंग, जीएनएम तथा एएनएम के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। छात्रा खुशी सैनी, दीवाशी, रिया सैनी, उन्नति, पलक सैनी, नेहा सैनी, कनिका, खुशी यादव, शिवम्, छात्र शोएब, शिवम् अक्षय के द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुति प्रस्तुत की, जिसने कार्यक्रम, भावविभोर कर दिया। इस अवसर पर सऊदी अरब से डॉ. प्रेमा बालसमय ने वर्चुअल माध्यम से छात्रों को संबोधित करते हुए नर्सिंग क्षेत्र की व्यापक संभावनाओं एवं चुनौतियों पर प्रकाश डाला। उनके प्रेरणादायक विचारों ने छात्रों में नई ऊर्जा का संचार किया। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान एवं नर्सिंग सेवा को समर्पित जीवन जीने की शपथ के साथ हुआ। इस आयोजन ने विद्यार्थियों में सेवा-भावना, अनुशासन और आत्मबल का संचार किया। कार्यक्रम में श्रीमती ख्याति शर्मा, श्रीमती शान्ता जेना, ईशिता शर्मा, हेमा जोशी, अर्पणा सरकार, अमारा, अक्षिका पॉल, हिमांशी सैनी, प्रज्ञा शर्मा, आबिद, संध्या सैनी, प्रिती गुप्ता, सुनैना उपाध्याय आदि मौजूद रहे।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share