Home / राज्य / उत्तराखंड / हरिद्वार / उमेश-चेम्पियन विवाद- पूर्व विधायक कुंवर प्रणव सिंह ने विधायक को बताया हमलावर, विधायक समर्थको ने उनके काफिले पर किया हमला

उमेश-चेम्पियन विवाद- पूर्व विधायक कुंवर प्रणव सिंह ने विधायक को बताया हमलावर, विधायक समर्थको ने उनके काफिले पर किया हमला

रुड़की। ( आयुष गुप्ता )
उमेश व चैंपियन विवाद के बीच खानपुर विधायक उमेश कुमार द्वारा उनके काफिले पर गाड़ियों से टक्कर मारने के लगाए गए आरोपों के बाद पूर्व विधायक कुंवर प्रणव सिंह ने भी विधायक उमेश कुमार को आरोपित बताया। साथ ही कहा कि विधायक उमेश कुमार ने उनके काफिले पर हमला कर उन्हें नुकसान पहुंचाने की कोशिश की। इस हमले में उनके काफिले की एक गाड़ी क्षतिग्रस्त भी हुई है।
अपने कैम्प कार्यालय पर पत्रकारों को जानकारी देते हुए पूर्व विधायक कुंवर प्रणव सिंह ने बताया कि वह क्षेत्र में शांतिपूर्ण ढंग से अपने कार्यक्रम करते आ रहे है, जब से वह जेल से बेल लेकर बाहर आए है, उनके व्यवहार में काफी नरमी है, ओर जनता भी उनसे खुश है, लेकिन कुछ लोगों को उनका यह शांत व्यवहार हजम नहीं हो रहा है, आज विधायक समर्थकों ने जिस तरह से उन पर जानलेवा हमला किया, वह एक संवैधानिक पद पर रहते हुए विधायक को शोभा नहीं देता। उन्होंने इस मामले में पुलिस को तहरीर देकर कानूनी कार्रवाई की मांग की। वहीं रानी देवयानी ने भी विधायक की इस हरकत को गलत बताया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share