Home / राज्य / उत्तराखंड / हरिद्वार / प्रदेश में “फुले” फिल्म के प्रसारण को लेकर सैनी महापंचायत संगठन ने कई संगठन के पदाधिकारियों के साथ डीएम से की वार्ता, सीएम के नाम सौंपा ज्ञापन

प्रदेश में “फुले” फिल्म के प्रसारण को लेकर सैनी महापंचायत संगठन ने कई संगठन के पदाधिकारियों के साथ डीएम से की वार्ता, सीएम के नाम सौंपा ज्ञापन

रुड़की। ( आयुष गुप्ता ) आज पिछड़े एवं अति पिछड़े समाज के सामाजिक संगठनों के एक प्रतिनिधि मंडल सैनी महापंचायत संगठन प्रदेश अध्यक्ष अंकित सैनी, मूलनिवासी विद्यार्थी परिषद संविधान प्रबोधक ललित कुमार, भीम आर्मी जय भीम के प्रदेश प्रभारी दीपक कैप्टन, बामसेफ दिगम्बर सिंह यादव द्वारा जिलाधिकारी कार्यालय रोशनाबाद पहुंचकर जिलाधिकारी हरिद्वार से मुलाकात कर एक ज्ञापन उत्तराखंड सरकार के नाम महान समाज सुधारक राष्ट्रपिता ज्योतिबा फुले, प्रथम महिला शिक्षिका माता सावित्रीबाई फुले के जीवन संघर्षों पर आधारित फूले फिल्म को लेकर सौंपा।


सैनी महापंचायत संगठन के प्रदेश अध्यक्ष अंकित सैनी ने कहा कि महान समाज सुधारक एवं सामाजिक क्रांति के अग्रदूत राष्ट्रपिता ज्योतिबा फुले के जीवन संघर्ष पर बनी फिल्म ‘फुले’, जो 11 अप्रैल 2025 को फुले जी के जन्मदिन पर रिलीज होनी थी, किन्तु कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा लगातार विरोध कर उक्त फिल्म के रिलीज करने पर पाबंदी की मांग की गई, लेकिन बहुजन समाज के द्वारा किये गये विरोध प्रदर्शन के पश्चात कही जाकर फिल्म रिलीज की गई। लेकिन उत्तराखंड राज्य के किसी भी सिनेमाघर में फिल्म का प्रसारण ना किये जाने के कारण पिछड़े एवं दलित समाज के लोगो के मन को ठेस पहुंची है। वहीं भीम आर्मी जय भीम के प्रभारी दीपक कैप्टन ने कहा कि क्रांति सूर्य ज्योतिबा फुले ने शोषित, वंचित व महिला शिक्षा, विधवा पूर्णर्विवाह, किसान, मजदूर वर्ग के अधिकारों हेतु जो प्रयास किये, वो उनको समाज उत्थान के क्षेत्र मंे अग्रणी भूमिका में स्थान देते है।
सैनी महापंचायत के प्रदेश महासचिव शिवकुमार सैनी ने कहा कि शिक्षा की देवी, भारत की प्रथम महिला शिक्षिका राष्ट्रमाता सावित्रीबाई फुले व ज्योतिबा फुले दम्पति के लिए सम्पूर्ण भारत से विभिन्न संगठनों समुदाय द्वारा बार-बार ‘भारत रत्न’ की मांग उठाई जाती है, किन्तु वर्तमान व पूर्व सरकार के द्वारा संज्ञान तक नहीं लिया, जिस पर देश का बडा वर्ग पिछड़ा दलित वर्ग अपनी मांगों के प्रति सरकार के उदासीन रवैया के कारण पार पीड़ा और ठगा सा महसूस करता रहा है। मूल निवासी विद्यार्थी परिषद संविधान प्रबोधन इंजीनियर ललित कुमार ने कहा कि राज्य सरकार महान समाज सुधारक फूले दम्पति के प्रति सम्मान प्रकट करते हुए फूले दम्पति के संघर्षों पर आधारित फूले फिल्म का प्रसारण तत्काल उत्तराखंड राज्य के सिनेमाघरों में किये जाने पर ठोस कदम उठाए जायें एवं राज्य के सभी सरकारी और अशासकीय शैक्षिक संस्थानों /सरकारी कार्यालयों में फुले दम्पति की छायाचित्र एक फूले दम्पति जन्मोत्सव मनाया जाना अनिवार्य किया जाये। बामसेफ कार्यकारिणी सदस्य दिगम्बर सिंह यादव ने कहा कि महापुरुषों के सम्मान के प्रति उत्तराखंड सरकार के उदासीन रवैया से बहुजन समाज में भारी आक्रोश है, या तो सरकार अपने रवैए को सुधारने, अन्यथा आने वाले समय में बहुजन समाज मिलकर सरकार को सबक सिखाने का काम करेगा। इस मौके पर सैनी महापंचायत संगठन के प्रदेश अध्यक्ष अंकित सैनी, प्रदेश महासचिव शिवकुमार सैनी, प्रदेश कार्यालय प्रभारी योगेंद्र सैनी, प्रदेश उपाध्यक्ष अजय सैनी, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य मांगेराम सैनी, संरक्षक समिति सदस्य श्रमवीर सिंह सैनी, जिला महासचिव शिवकुमार सैनी, जिला उपाध्यक्ष महिला मोर्चा श्रीमती दया सैनी, प्रधान संदीप सैनी, हरिश सैनी, ग्राम प्रधान टिंकू कुमार हद्दीवाला, रोहित सैनी, दीपक सैनी आदि लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share