रुड़की। ( आयुष गुप्ता )
आगामी 27, 28 फरवरी व 1 मार्च तक तीन दिनों तक चलने वाले उत्तराखंड युवा विधानसभा सत्र 2025-26 में रुड़की विधानसभा से लक्ष्य वीर सैनी चुने गए, लक्षयवीर सैनी रुड़की क्षेत्र से जुड़ी समस्याओं को उठाएंगे।
आपको बता दे कि उत्तराखंड युवा विधानसभा 27 से फरवरी से शुरू होकर एक मार्च तक चलेगा। युवा आह्वान संस्था का वार्षिक कार्यक्रम युवा विधानसभा तीन दिवसीय सत्र 27 फरवरी से शुरू होगा। युवा आह्वान के निदेशक रोहित ध्यानी ने बताया कि उत्तराखंड में युवाओं के व्यक्तित्व विकास एवं अभिव्यक्ति के लिए उन्हें मंच देकर उनकी प्रतिभा को सबके सामने लाने के लिए पिछले कई वर्षों से कार्य कर रही है। इसमें युवा देवभूमि से संबधित विषयों पर मंथन करेंगे। साथ ही विधानसभा की कार्य प्रणाली से भी रूबरू होंगे। इससे युवाओं को सत्र के दौरान किन किन बातों को रखना होता है, आदि की जानकारी भी मिलेंगी। युवा आह्वान संस्था के इस प्रयास से युवाओं का समग्र विकास करने की पहल सराहनीय है।
तीन दिनों तक चलने वाले युवा विधानसभा सत्र में रुड़की विधानसभा का प्रतिनिधित्व करेंगे लक्षयवीर सैनी
