Oplus_131072

हरिद्वार। ( आयुष गुप्ता )
हरिद्वार जिले से ग्यारह सीटों से ग्यारह युवा विधायकों का चयन हुआ है, जो अपनी मुख्य समस्या विधानसभा पटल पर रखेंगे।
देहरादून युवा विधानसभा का सत्र तीन दिन तक चलेगा, जिसमें उत्तराखंड की सभी सीटों से युवा विधायक प्रतिभाग करेंगे, झबरेड़ा विधानसभा से अंकुर सैनी (नगला) अपने विधानसभा झबरेडा क्षेत्र की स्थानीय समस्या रखेंगे। अंकुर सैनी नगला पूर्व में भी गैरसैंण युवा विधानसभा सत्र में दो बार युवा विधायक चयनित हुए थे। इससे पूर्व सत्र में जो मुद्दे विधानसभा पटल पर उन्होंने रखे थे, उन पर भी मंथन होगा और उनकी प्रगति रिपोर्ट के साथ ही आगे की मूल समस्या से अवगत कराएंगे। इस बार श्री सैनी तीन दिवसीय सत्र में विधायक वीरेंद्र जाति का प्रतिनिधित्व करेंगे। इस बार के मुख्य मुद्दे उत्तराखंड में भू-कानून बिल, यूनिफॉर्म सिविल कोड बिल एवं वन नेशन वन इलेक्शन पर होंगे, हालांकि अभी विधानसभा सत्र देहरादून में बहुत ही जोर शोर से चला था, अब 27, 28 फरवरी व 1 मार्च तक तीन दिवसीय सत्र में युवाओं को बहस करने का मौका मिलेगा और वह जनहित की समस्याओं को सदन के पटल पर उठाकर उनका निराकरण कराएंगे।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share