Oplus_131072

कलियर। ( आयुष गुप्ता )
इमलीखेड़ा नगर पंचायत के नव निर्वाचित अध्यक्ष व सभासदों को आज एसडीएम भगवानपुर जितेन्द्र कुमार ने पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। इस दौरान अध्यक्ष ने सभी के साथ मिलकर नगर पंचायत क्षेत्र के विकास की बात कही, कस्बे के लोगों ने अध्यक्ष का फूल मालाओं से स्वागत किया।

शपथ ग्रहण के बाद अध्यक्ष मनोज सैनी को बधाई देते ग्रामीण

नगर पंचायत चुनाव के परिणामों की घोषणा के बाद अध्यक्ष व सदस्यों के शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन ईमलीखेड़ा नगर पंचायत भवन पर किया। करीब 02 बजे अध्यक्ष व सदस्य मंच पर पहुंचे। जहां एसडीएम भगवानपुर जितेंद्र कुमार ने अध्यक्ष पद के लिए मनोज सैनी व 9 वार्ड में से 8 सदस्यों को शपथ दिलाई। वार्ड एक से निर्वाचित सदस्य पवन रोड किसी कारण शपथ समारोह में उपस्थित नही हुए। शपथ ग्रहण के बाद नवनिर्वाचित अध्यक्ष ने सदस्यों का अभिवादन स्वीकार किया। इस दौरान अध्यक्ष मनोज सैनी ने कहा कि जिस सोच के साथ लोगों ने उन्हें चुना है, वह उनकी हर उम्मीदों पर खरा उतरने का प्रयास करेगे। कहा कि नगर पंचायत इमलीखेड़ा को मॉर्डन पंचायत बनाया जायेगा, साथ ही सांसद निधि, राज्य योजना निधि व सीएसआर के तहत भी पंचायत क्षेत्र में चहुमुंखी विकास कराये जायेगें, ओर इमलीखेड़ा नगर पंचायत को स्वच्छ और स्वस्थ पंचायत बनाई जाएगी। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार से लोगों ने उन पर विश्वास जताया है। वह उनके विश्वास पर खरा उतरेंगे और नगर पंचायत को बदले हुए रूप में देखेंगे। इस दौरान अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत ईमलीखेड़ा मंजू चौहान, नवनिर्वाचित सभासद रोशन लाल, नितिन ठाकुर, सोनिया सैनी, सचिन कुमार, प्रियंका, पूनम देवी, अभिषेक कुमार, मेहरबान आदि मौजूद रहे।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share