रुड़की। ( आयुष गुप्ता )
आज ऑल इंडिया मोटर ट्रांसपोर्ट कांग्रेस यूनियन के प्रदेश महामंत्री आदेश सैनी “सम्राट” ने नगर निकाय चुनाव में निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में मेयर का चुनाव लड़ रही श्रेष्ठा राणा पत्नी यशपाल राणा को पूर्ण समर्थन देने की घोषणा की है। इस संबंध में प्रेस क्लब भवन पर पत्रकारों से वार्ता करते हुए यूनियन के पदाधिकारियों ने कहा कि रुड़की नगर निगम में चुनाव मैदान में सिर्फ निर्दलीय प्रत्याशी श्रेष्ठा राणा ही एकमात्र चेहरा है, जो रुड़की नगर के विकास को आगे बढ़ा सकता है। उन्होंने पूर्व के कार्यकाल में भी नगर का चहुंमुखी विकास कराया और आज उसी आधार पर वह चुनाव मैदान में है। उन्होंने कहा कि ट्रांसपोर्टरों के सामने बहुत समस्याएं हैं, जिनका निदान सिर्फ यशपाल राणा के नेतृत्व में ही हो सकता है। उन्होंने कहा कि वह ट्रक यूनियन के भी अध्यक्ष हैं। ऐसे में वही यूनियन की समस्याओं को भलीभांति जान सकते हैं। उन्होंने कहा कि परिवहन व्यवसाइयों के साथ हमेशा खड़े रहने वाले यशपाल राणा को आज समर्थन की जरूरत है, इसलिए वह अपना पूर्ण समर्थन देते हैं। वहीं ऑटो यूनियन, टैक्सी यूनियन, ट्रक यूनियन, बस यूनियन तथा ई-रिक्शा यूनियन आदि यूनियनों ने भी यशपाल राणा को समर्थन देने की घोषणा की। सम्राट ने कहा कि पुल न बनने से वाहनों को अधिक डीजल का खर्च वहन करना पड़ता है, जिसका भार उन्हें झेलना पड़ रहा है। आज भाजपा की सरकार में विकास ठप्प है और जगह-जगह समस्याएं ही समस्याएं नजर आती हैं। उन्होंने यह भी कहा कि भाजपा के विधायक टोल नाकों से हफ्ता वसूलते हैं, लेकिन परिवहन व्यवसायियों की समस्याओं का समाधान नहीं करा पात्र। करौंदी टोल पर भगवानपुर की कांग्रेस विधायक ने क्षेत्रीय लोगों का टैक्स माफ कराया हुआ है, जबकि भाजपा के विधायक सिर्फ झूठा वादा करते हैं। आज जिस प्रकार भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में मुख्यमंत्री ने रोड शो निकला है, उससे साफ जाहिर हो गया है कि भाजपा का प्रत्याशी बेहद कमजोर है और इसीलिए एक मुख्यमंत्री को उनके लिए वोट मांगना पड़ रहा है, जो सरकार के विकास की पोल खोल रहा है। वही अन्य यूनियन के पदाधिकारियों ने भी एकजुट होकर यशपाल राणा को समर्थन देने की घोषणा की। इस मौके पर आरएस चौहान, सुदेश शर्मा, छबीलदास, निशि कांत दुबे, मनजीत सिंह, महक सिंह, संदीप कुमार, कुलदीप, प्रीतम सिंह आदि मौजूद रहे।