रुड़की। ( आयुष गुप्ता ) ह्यूमन इफेक्टिव रिलीफ एडवांस्ड ट्रस्ट की ओर से बेसहारा परिवारों को ट्रस्ट ने गर्म कपड़े और खाद्य सामग्री एवं जीवन यापन की वस्तुएं वितरित की।
ह्यूमन इफेक्टिव रिलीफ एडवांस्ड ट्रस्ट के फाउन्ड़र पीर एम0अ. साबरी अल्तबर्राई ने बताया कि पिछले दस वर्षों से लगातार बेसहारा परिवारों की हर तरीके से हमारी संस्था मदद करती आ रही है और संस्था के बहुत से मुख्य उद्देश्य है, खासकर बच्चों की एजुकेशन और हेल्थ को लेकर संस्था काफी प्रयास करती है और समय-समय पर हेल्थ अवेयरनेस व शिक्षा जागरूकता के कैम्पैन चलाकर लोगों को जागरूक करती रहती हैं और काफी समय से गरीब बेसहारा बच्चों को शिक्षा दिलाने में और बीमारी से जूझ रहे बीमारांे का इलाज कराने में कार्यरत है। इसी प्रकार देश को बीमारी मुक्त बनाने का प्रयास लगातार कर रही है। इसी क्रम में आज बेसहारा परिवारों को सर्दी से बचाव हेतु गर्म व ऊनी कपड़े जर्सी, स्वेटर, स्कूल की गर्म यूनिफाॅर्म और इनर, अपर सभी प्रकार के बीमारी से बचाने हेतु गर्म कपड़े वितरित किए गए। पिछले दस सालों से लगातार संस्था इन परिवारों को हर महीने राशन आटा, चावल, दालें, रिफाईन्ड आदि खाद्य सामग्री और कपड़े, दवाइयां आदि बच्चों की पढ़ाई का खर्च देती आ रही है और हमेशा हर बेसहारा परिवारों को मदद पहुंचाती रहेगी। कार्यक्रम में फैसल अली, औन, सरफराज, अन्जुम फातिमा, मोनु, वसीम सहित संस्था के सभी पदाधिकारी व सदस्यगण मौजूद रहे।