भगवानपुर। ( आयुष गुप्ता ) भगवानपुर नगर पंचायत अध्यक्ष पद के लिए भाजपा प्रत्याशी रचित अग्रवाल को एक बड़ी ताकत मिली है। भाजपा प्रत्याशी को बसपा प्रत्याशी ने अपना पूर्ण समर्थन दिया है। बसपा प्रत्याशी का कहना है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नीतियों और उत्तराखंड के मुख्यमंत्री की विकास वाली सोच से प्रभावित होकर उन्होंने भाजपा प्रत्याशी रचित अग्रवाल को अपना समर्थन दिया है।
शुक्रवार को भाजपा प्रत्याशी रचित अग्रवाल को बसपा प्रत्याशी अनिता सैनी पत्नी कनिष्क सैनी ने अपना पूर्ण समर्थन दे दिया है। भाजपा प्रत्याशी को बसपा प्रत्याशी का समर्थन मिलने से उन्हें बड़ी ताकत मिली है। प्रत्याशी रचित अग्रवाल ने बसपा प्रत्याशी का धन्यवाद करते हुए आभार जताया। उन्होंने कहा कि उन्होंने जो समर्थन उन्हें दिया है, वह उसे कभी नहीं भूल पाएंगे। नगर पंचायत भगवानपुर को मिलजुल कर चलाया जाएगा और क्षेत्र में विकास के नए आयाम लिखे जाएंगे। भाजपा प्रत्याशी रचित अग्रवाल ने कहा कि घर-घर वोट मांगने के दौरान उन्हें लोगों का पूरा समर्थन मिलता दिख रहा है। उन्होंने कहा कि अब तो शायद जनता ने भी मूड बना लिया है। भगवानपुर में भी ट्रिपल इंजन की सरकार को लाना है। उन्होंने कहा कि भगवानपुर में ट्रिपल इंजन की सरकार बनी तो क्षेत्र के विकास में कोई कमी नहीं आने दी जाएगी।