रुड़की। ( आयुष गुप्ता ) केएल डीएवी पीजी काॅलेज की बीएड एलुमनी एसोसिएशन रुड़की के तत्वाधान में द्वितीय एलुमनी मीट ‘समागम-2025’ का आयोजन महाविद्यालय परिसर में किया गया। इस अवसर पर समागम-2025 की भावना का जश्न मनाने के लिए पूर्व छात्र एवं अन्य गणमान्य लोग एक साथ आये।
कार्यक्रम की शुरूआत मां सरस्वती के चित्र के सम्मुख द्वीप प्रज्जवलन से हुई। मुख्य अतिथि के रुप में डाॅ. मधुराका सक्सेना ने मंच को सुशोभित किया। विशिष्ट अतिथि ओमप्रकाश सैनी सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य व सबसे पुराने एलुमनी (1976 बैच) ने मंच की शोभा बढ़ाई। कार्यक्रम के संरक्षक के रुप में प्राचार्य केएलडीएवी पीजी काॅलेज रुड़की डाॅ. एनपी सिंह रहे। एलुमनाई एसोसिएशन के अध्यक्ष राजेश कुमार सैनी के साथ ही दूर-दूर से पधारे पूर्व छात्र-छात्राओं का स्वागत किया गया। मुख्य अतिथि के रुप में बोलते हुए डाॅ. मधुराका सक्सेना ने एलुमनी मीट जैसे कार्यक्रम विद्यालय/महाविद्यालय स्तर पर आयोजित करने पर बल दिया व कार्यक्रम के सफल आयोजन की प्रशंसा की। विशिष्ट अतिथि के रुप में बोलते हुए ओमप्रकाश सैनी ने एलुमनी मीट की आवश्यकता पर बल देते हुए कहा कि यह अवसर गुरूओं का अशर्वाीद प्राप्त करने के साथ-साथ विद्यार्थी जीवन के सुनहरें पलों को जीवंत करने का अवसर देता है। कार्यक्रम/समारेाह की संस्थापिका/ विभागाध्यक्ष डाॅ. पूर्णिमा श्रीवास्तव ने कार्यक्रम की प्रशंसा करते हुए अधिक से अधिक एलुमनाई को जोड़ने पर बल दिया तथा महाविद्यालय के बीएड विभाग के चहंुमुखी विकास में सहयोग की अपील की। समारोह के संरक्षक प्राचार्य डाॅ. एनपी सिंह ने एलुमनी मीट जैसे समारोह को व्यापक स्तर पर करने और पूर्व विद्यार्थियों के अनुभव /ज्ञान का लाभ महाविद्यालय को प्राप्त करने पर बल दिया। शिक्षा ही सब उन्नतियों का मूल है। इस अवसर पर महाविद्यालय स्टाफ के पूर्व छात्र-छात्राओं में विनोद सिंघल, अंजु सिंघल, किसलय क्रांतिकारी, कुलदीप, प्रवीण गौड़, रविन्द्र ममगई, जितेन्द्र अग्रवाल, राजकुमार उपाध्याय, अनिल शर्मा आदि मौजदू रहे। कार्यक्रम का संचालन राजीव कपिल, अनुराग दत्त, डाॅ. नीलम, गणेश कुनियाल ने संयुक्त रुप से किया। कार्यकारिणी सदस्यों में समीर अहमद, उषा मौर्या, मनीषा सिंघल, आशु चैधरी, संतोषी, चंद्रपाल, प्रमोद कुमार आदि मौजूद रहे।