रुड़की। ( आयुष गुप्ता ) मदरहुड विश्वविद्यालय में बीएड के छात्र ध्रव महाशुभ ने राष्ट्रीय स्तर की कुश्ती चैंपियनशिप, जो गुरु काशी विश्वविद्यालय, भटिंडा-पंजाब में आयोजित हुई, में ग्रीको रोमन स्टाइल 130 किलो में द्वितीय स्थान प्राप्त कर सिल्वर मेडल पर कब्जा किया। ध्रव ने इस उपलब्धि का श्रेय सर्वप्रथम अपने माता पिता और अपने गुरुजन- विश्वविद्यालय के कुलपति को दिया।
ज्ञात है कि ध्रव के पिता सुभाष कुश्ती में भारत के ‘भारत केसरी’ और ‘अर्जुन’ अवार्डी से सम्मानित हो चुके है और देश के लिए राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर देश का नाम रोशन कर चुके है। वहीं मदरहुड विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो0 (डाॅ.) नरेंद्र शर्मा ने ध्रव महाशुभ को इस उपलब्धि के लिए बधाई और आशीर्वाद दिया। उन्होंने कहा कि मदरहुड विश्वविद्यालय शिक्षा के साथ-साथ छात्रों के सर्वांगीण विकास हेतु खेलो का आयोजन भी नियमित अंतराल पर करता रहता है और प्रत्येक वर्ष वार्षिक खेल मीट का आयोजन फरवरी में होता है। विश्वविद्यालय से कई छात्र-छात्राओं ने राज्य स्तर और राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान के साथ-साथ विश्वविद्यालय का नाम भी रोशन किया है। यह हमारे विश्वविद्यालय के लिए गर्व का विषय है। भविष्य में भी खेल जगत में मदरहुड विश्वविद्यालय के छात्र ऐसे ही विश्वविद्यालय का नाम रोशन करेंगे। खेल प्रेमी छात्रों के लिए विश्वविद्यालय में सभी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध।