रुड़की। ( आयुष गुप्ता )
कांग्रेस के प्रदेश महामंत्री सचिन गुप्ता ने चुनाव मैदान में उतरी अपनी धर्मपत्नी के समर्थन में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा कि नगर के अवरुद्ध हुए विकास को आगे बढ़ाने के लिए ही उनकी धर्मपत्नी चुनाव मैदान में है। जनता के आशीर्वाद से उन्हें एक बार सेवा करने का अवसर मिला, तो नगर की तस्वीर बहुत जल्दी बदली हुई नजर आएगी। नीशु हेरिटेज एवेन्यू में आयोजित सभा को संबोधित करते हुए सचिन गुप्ता ने कहा कि यह क्षेत्र नगर निगम में होते हुए भी खुद को निगम से अलग महसूस करता है। इस क्षेत्र की अनेक समस्याएं है, जिसे यहां के निवासियों द्वारा उन्हें अवगत कराया है। उन्होंने वादा किया कि अगर उन्हें सेवा का अवसर मिला तो उनकी समस्याएं तुरंत दूर की जाएगी, वहीं दूसरी ओर मेयर पद की प्रत्याशी पूजा गुप्ता ने गुलमोहर ग्रीन में सभा को संबोधित किया, जिसमें उन्होंने विश्वास दिलाया कि यह क्षेत्र लंबे समय से जल भराव की समस्या से ग्रस्त है, इसके साथ ही कई और समस्याएं भी यहां पर हैं, जिसका निदान उनके द्वारा प्रमुखता से किया जाएगा। उन्होंने कहा कि जल निकासी के लिए शेरपुर के इस क्षेत्र में बड़े नाले का निर्माण, स्ट्रीट लाइटें तथा अन्य कई और जनसुविधाओं की कमी है, जिसको पूरा करने में वह कोई कोर कसर नहीं छोड़ेंगी, इससे पूर्व यहां पहुंचने पर सैकड़ो की संख्या में महिलाओं द्वारा उनका गर्मजोशी से स्वागत किया गया। इस अवसर पर अनुपम सिंघल, पूनम सिंघल, ललित गोयल, रोहित गर्ग, शशांक महेश्वरी, संदीप अग्रवाल, सुनील यादव, भारती ननकानी, जगदीप चांदनी, रीना अग्रवाल, सुषमा चौधरी, रीना भटनागर, डीके अग्रवाल, नीरज गोयल, अभिनव धीमान, चिराग पटेल, अनिल गोयल, राजकुमार अग्रवाल, सुधीर महारथी, नवीन चंद्र ठाकुर, विशाल त्यागी, आनंद कुमार सिंह, नबी हसन अंसारी, राजेंद्र कुमार, प्रदीप चौहान, निशा ठाकुर, शीला महारथी, अमेरिका प्रसाद, निधि अग्रवाल, फिरोज खान, संजय, निशा पाल, शालिनी त्यागी, हीरा सिंह राणा, सरिता बड़थ्वाल,डॉक्टर गोविंद, प्रवीण कुमार आदि बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share