रुड़की। ( आयुष गुप्ता )
कांग्रेस महानगर अध्यक्ष व निकाय चुनाव प्रभारी राजेंद्र चौधरी एड. ने कहा कि पार्टी हाईकमान ने रुड़की में पूजा गुप्ता के रूप में एक होनहार और कर्मठ प्रत्याशी को उतारा है। इस बार रुड़की शहर की जनता इतिहास बदलने जा रही है ओर कांग्रेस समर्थित प्रत्याशी पूजा गुप्ता भारी मतों से विजयी होंगी तथा, निर्दलीय के मिथक को भी तोड़ेगी। महानगर अध्यक्ष राजेंद्र चौधरी एड. ने कहा कि इस बार निकाय चुनाव में पार्टी ने दिव्यांग ओर पढ़े लिखे यूथ को मैदान में उतारकर एक सकारात्मक सोच का परिचय दिया है, जबकि भाजपा ने गैंगस्टर सहित दागदार लोगों को प्रत्याशी बनाया है। उन्होंने जनता से जुड़ी मुख्य समस्याओं के निदान को लेकर कहा कि दो साल बाद भी सोलानी का पुल अधर में लटका हुआ है। शहर की सड़के आज तक गड्ढा मुक्त नहीं हो पाई, सीवर व पानी की सुचारू व्यवस्था नहीं है, बिजली के पोल जर्जर हालत में है, पशु गर्भाधान केंद्र आज तक नहीं बन पाया, सिविल अस्पताल में ऐंटी रेबीज के इंजेक्शन नहीं, चिकित्सको की कमी, अल्ट्रासाउंड की व्यवस्था नहीं, दांतों के डॉक्टर नहीं, सहित अनेकों समस्याएं मुंह बाएं खडी है, लेकिन भाजपा के नेता और सरकार झूठे वायदे करने पर उतरी हुई है। उन्होंने कहा कि अस्थाई रपटा भी भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गया। जबकि रुड़की का सिविल लाइन व आसपास का क्षेत्र नजूल से फ्री होल्ड नहीं हो पाया। उन्होंने दावा किया कि यदि जनता पूजा गुप्ता को एक मौका दें, तो भ्रष्टाचार मुक्त नगर निगम दिया जाएगा। वही पार्टी प्रत्याशी पूजा गुप्ता ने कहा कि जनता ने उन्हें एक मौका दिया तो, निश्चित ही रुड़की नगर को विकास के क्षेत्र में आगे बढ़ाया जाएगा, ओर वह वायदा करती है, कि डमी कैंडिडेट के रूप में काम नहीं करेंगी। कहा कि उन्हें स्ट्रीट लाइट, गड्ढे से भरे रास्ते, असुविधाओं से भरे अस्पताल दूरस्त कराए जाएंगे। कहा कि लाइट न होने से चोरी की घटनाएं बढ़ रही है, कई ऐसे क्षेत्र है जहां हाउस टेक्स जैसे मुद्दे गंभीर समस्या बने हुए है। वहीं उन्होंने बाद में सभी से उन्हें समर्थन देने की बात कही। प्रेसवार्ता में पूर्व सांसद राजेंद्र बाड़ी, जिलाध्यक्ष चौ. सेठपाल परमार, महानगर अध्यक्ष राजेंद्र चौधरी एड., रकित अहलूवालिया, करमजीत सिंह खोखर, हाजी नौशाद, हेमेंद्र चौधरी, नीरज अग्रवाल, पंकज सोनकर आदि मौजूद रहे।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share