रुड़की। ( आयुष गुप्ता ) जहां एक ओर निकाय चुनाव का शोर चल रहा हैं, वहीं निगम क्षेत्र की गलियों व मोहल्लों में कई जगह अभी भी जलभराव की समस्या से लोग बुरी तरह जूझ रहे है। जिसके निदान को लेकर नगर निगम या तहसील प्रशासन की ओर से किसी प्रकार का कोई कदम नहीं उठाया गया। यह सामाजिक मुद्दा चुनाव में खूब गूंज रहा है। ऐसा ही हाल शिवपुरम के गली नं-1 का है, जहां सड़कों पर पानी भरा होने से स्थानीय लोगों को इस गंदे पानी से होकर गुजरना पड़ता है। इस गंदे पानी की निकासी को लेकर प्रशासन या निगम की ओर से किसी तरह का कोई प्रयास नहीं किया गया। जिसके कारण यहां के लोग इस समस्या से रोज दो-चार होने को विवश है।
विगत दिनों भी कृष्णानगर की गली नं.-20 व आस-पास की गलियों में पानी जमा होने की समस्या को लेकर स्थानीय लोगों ने धरना दिया था। जब क्षेत्रीय विधाायक ने जल निकासी हेतू नाला निर्माण का कार्य का उद्घाटन किया, तब जाकर लोगों ने धरना समाप्त किया था। यही हाल राजेंद्र नगर का भी है, जहां गलियों में गंदा पानी सड़कांे पर जमा है। जिसका संज्ञान लेकर जेएम द्वारा तत्काल संज्ञान लेकर मौके पर जेसीबी बुलाकर समस्या का निदान कराया गया था। इस तरह की बुनियादी समस्या के निदान को लेकर क्षेत्रवासी किसके पास जाये, यह सवाल रह-रहकर उठ रहा है।