रुड़की। ( आयुष गुप्ता ) नगर पंचायत ढ़ंडेरा के अध्यक्ष पद के प्रत्याशी रवि राणा ने बीती देर शाम शांतिपुरम, भारत काॅलोनी व डिफेंस काॅलोनी क्षेत्र में जनसंपर्क कर जीत के लिए समर्थन मांगा। जनसंपर्क के दौरान उन्हें बड़े-बुजुर्गों का आशीर्वाद मिला। इस दौरान अध्यक्ष पद के भाजपा प्रत्याशी रवि राणा ने कहा कि उनका उद्देश्य नगर को स्वच्छ सुंदर एवं समस्याओं से मुक्त कर एक आदर्श नगर के रुप में ढंडेरा क्षेत्र का विकास करना है। यह क्षेत्र अनेक वर्षों से जल भराव की समस्या के साथ ही अन्य कई सुविधाओं से वंचित है। नगर पंचायत क्षेत्र में होते हुए भी इसे जो सुविधा मिलनी चाहिए थी, वह नहीं मिली, जिस कारण से इस क्षेत्र के निवासियों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ता है। उन्होंने वादा किया कि जनता के आशीर्वाद से अगर उन्हें नगर की सेवा करने का अवसर मिला, तो वह पूरे नगर निगम क्षेत्र को चमन बनाने के लिए कोई कोर कसर नहीं छोड़ेंगे। उनके पास नगर के विकास के लिए जो विजन तैयार है, उस पर पूरी दृढ़ता के साथ कार्य किया जाएगा। जनसंपर्क के दौरान उन्हें वरिष्ठ नागरिकों का भरपूर आशीर्वाद मिला। इस अवसर पर उमेश पुंडीर, प्रवीण बिहारी, संजीव कुशवाहा, नीरज त्यागी, लक्ष्मण सिंह कंडारी, खीम सिंह नेगी, सुभाष पंवार, अनिल रौनी, राधा त्यागी, हिमानी रावत आदि बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।
वही आज सुबह रुड़की लक्सर मार्ग पर ढंडेरा में स्थित पेट्रोल पंप के सामने रोडवेज बस की चपेट में आने से दो व्यक्तियों की मौत हो जाने व एक के गंभीर रूप से घायल होने की दर्दनाक घटना के बाद भाजपा प्रत्याशी ने अपने सभी कार्यक्रम रद्द कर दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए प्रार्थना की। उन्होंने पीड़ित परिवार जनों से कहा कि दुख के समय में भाजपा परिवार उनके साथ खड़ा है।