रुड़की। ( आयुष गुप्ता ) ढंडेरा स्थित लक्सर-रुड़की रोड़ पर भाजपा प्रत्याशी रवि राणा द्वारा शुक्रवार को चुनावी कार्यालय का शुभारंभ हवन पूजन के साथ किया गया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि यदि क्षेत्र की जनता ने उन्हें मौका दिया, तो क्षेत्र में जितनी भी समस्याएं है, उन्हें प्राथमिकता के आधार पर हल करने के साथ ही क्षेत्र का चहुंमुखी विकास करेंगे।
कार्यालय उद्घाटन के दौरान पूर्व मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद ने कहा कि ढंडेरा नगर पंचायत में पहली बार चुनाव होने जा रहे है, जिसके लिए क्षेत्रवासियों को यहां से भाजपा प्रत्याशी रवि राणा को भारी मतांे से जिताना है, ताकि यहां का चहंुमुखी विकास हो सके।
वहीं अन्य वक्ताओं ने भी अपने-अपने संबोधन में भाजपा प्रत्याशी के समर्थन मंे वोट देने की अपील की। वहीं भाजपा प्रत्याशी रवि राणा ने कहा कि ढंडेरा नगर पंचायत से उन्हें सर्व समाज का भरपूर प्यार मिल रहा है। चुनावी कार्यालय का उद्घाटन करते हुए वक्ताओं ने कहा कि रवि राणा पढ़े लिखे नेता है, जिन्हें क्षेत्र की अच्छी-खासी जानकारी के साथ ही नगर पंचायत चलाने का भी अनुभव है। वक्ताओं ने क्षेत्रवासियों से रवि राणा के पक्ष में मतदान करने की अपील की। उन्होंने कहा कि रवि राणा नगर पंचायत की सभी समस्याओं को हल करके विकास की गंगा बहाने का कार्य करेंगे। उन्होंने कहा कि उनकी नगर पंचायत में पर्वतीय समाज बहुतायत संख्या में निवास करता है। लेकिन विपक्षी पर्वतीय समाज और उनके बारे में गलत टिप्पणी कर उनके प्रति द्वेष दिखा रहे है, पंचायत क्षेत्र की जनता चुनाव में उन्हें सबक सिखाने का काम करेगी। इस मौके पर हजारों की संख्या में कार्यकर्ता और समर्थक मौजूद रहे।