रुड़की। ( आयुष गुप्ता ) जरूरी है कि महिलाएं अपने हित के कानूनी अधिकारों के बारे में जानकारी रखें ताकि किसी भी तरह की प्रताडनों को न सहना पड़े। उक्त विचार नेशनल कन्या इण्टर काॅलेज, खानपुर की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा ग्राम हस्तमौली में चलाये जा रहे शिविर में स्वयंसेवी छात्राओं को ‘महिला-अधिकारों’ संबंधित कानूनों पर विस्तृत जानकारी देते हुये एडवोकेट विजयपाल सिंह गुर्जर ने व्यक्त किये।
उन्होंने कहा कि किसी भी प्रकार के उत्पीड़न के विरूद्ध कानूनी आवाज उठाने के लिए बालिकाओं को सशक्त बनने की आवश्यकता हैं। स्वस्थ जीवन शैली पर छात्राओं को जागरूक करते हुऐ कार्यक्रम अधिकारी मीनू यादव ने कहा कि अच्छा स्वास्थ्य शरीर में ऊर्जा और शारीरिक विकास को बढ़ाता हैं। शिखा, मानसी, विशाखा, प्रीति, शगुन, कनिका ने ‘बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओं’ पर जागरूकता रैली निकाली तथा नुक्कड़ नाटकों के माध्यम से बेटी बचाओं-बेटी पढ़ाओं को संदेश दिया तथा ग्रामीणों को समझाया गया कि किस प्रकार बेटियां पढ़ लिखकर अलग-अलग क्षेत्रों में देश की सेवा कर रही हैं। श्वेता, लक्ष्मी, नेहा, शिवानी, मानसी ने रैली के माध्यम से पर्यावरण संरक्षण अभियान चलाया तथा अरिता, मुस्कान, राधिका, साक्षी, प्रीति, ने नाटकों के द्वारा पर्यावरण का संदेश दिया तथा बताया कि हमें पर्यावरण की सुरक्षा करनी चाहिए क्योंकि पर्यावरण को सुरक्षित रखने से हमें अनेकों लाभ व औषधियां प्राप्त होती है। आज की दैनिक गतिविधियों का कुशल सम्पादन भागीरथी हाऊस की खुशी, प्राची, ज्योति, प्रियांशी, नीशू, शिवानी, ज्योति द्वारा किया गया। राधिका, प्रीति, मुस्कान, अरिता, नेहा, वर्षा, अनिता, साक्षी, द्वारा, देशभक्ति गीत, लक्ष्यगीत, अन्य अनेकों सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये। इस अवसर पर विशाल कुमार, ओमपाल, बृजपाल, राजेश, अमित कुमार, अनिता, साक्षी, मुस्कान यादव, रीता, दीपाली, रमा, नन्दनी, ज्योति, खुशी, दीपा, पायल, नीशू, दीपिका, आस्था, अंशिका, राजिया, काजल, लक्ष्मी, आंकाक्षा, दीपिका आदि मौजूद रहे।