मंगलौर। ( आयुष गुप्ता ) गुरुवार को गन्ना समिति लिब्बरहेड़ी की नव-नियुक्त प्रशासक रेनू रानी ने प्रशासक के पद पर कार्यभार ग्रहण किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी यतिश्वरानन्द ने कहा कि गन्ने का पेराई सत्र चल रहा है। ऐसे समय पर गन्ना समितियों में जनप्रतिनिधि होने आवश्यक है, क्योंकि जनता से जुड़े व्यक्ति को ही पता रहता है कि गन्ना किसानों की क्या समस्याएं हैं,
इसीलिए राज्य सरकार ने किसानों के हितों को ध्यान में रखते हुए पूरे राज्य की गन्ना समितियों को सुचारु रूप चलाने के लिए निवर्तमान अध्यक्षों को ही प्रशासक नियुक्त किया है, लिब्बरहेड़ी गन्ना समिति की निवर्तमान अध्यक्ष रेनू रानी के द्वारा विगत पांच वर्षों में किसान हित में बहुत ही सराहनीय कार्य किए गए हैं और उन्हें पूरी उम्मीद है कि वह भविष्य में भी वह गन्ना किसानों की सेवा इसी प्रकार करती रहेंगी। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी हर वर्ग के लिए दिन रात कार्य कर रहे हैं। नव-नियुक्त प्रशासक रेनू रानी ने कहा कि जो जिम्मेदारी राज्य सरकार ने उन्हें सोंपी हैं, वह उस पर खरा उतरने का पूरा प्रयास करेंगी। इस अवसर पर राज्य गन्ना सलाहकार समिति के उपाध्यक्ष राज्यमंत्री श्यामवीर सैनी, सुशील राठी, सचिव प्रभारी अनन्त सिंह, अशोक चैधरी, मानवेंद्र सिंह, मास्टर नागेंद्र, राजपाल सिंह, मंडल अध्यक्ष विकास मित्तल, सुदेश चैधरी, जमीर हसन अंसारी, फखरुद्दीन एडवोकेट, मास्टर विजय कुमार, गन्ना विकास निरीक्षक शुभम सती, अक्षय शर्मा, डाॅक्टर पूजा केंतुरा, अनिल सिंह, पवन ढींगरा, मोहित चैधरी, विक्रांत राठी, धर्मेंद्र चैधरी, संदीप प्रधान, सुमित प्रधान, अनुज आमखेड़ी, अंकुर चैधरी समेत विभिन्न गांव के सम्मानित गणमान्य लोग मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ सलाहकार सुशील राठी ने किया।