रुड़की। ( आयुष गुप्ता ) भारत रक्षा मंच ने ज्वाइंट मजिस्ट्रेट आशीष मिश्रा को ज्ञापन सौंपकर बाहर से आकर क्षेत्र में रह रहे लोगों का सत्यापन करने की मांग की। मंच ने ज्ञापन के माध्यम से कहा कि ऐसे लोग फर्जी वोट डालकर क्षेत्र की जनसांख्यिकी को प्रभावित कर सकते हैं।
बृहस्पतिवार को रुड़की के ज्वाइंट मजिस्ट्रेट आशीष मिश्रा को ज्ञापन प्रेषित करते हुए भारत रक्षा मंच के प्रदेश संगठन मंत्री आशीष वाजपेयी ने कहा कि उत्तराखंड में निकाय चुनाव नजदीक है। रुड़की के विभिन्न वार्डों में कुछ लोग अवैध रुप से रह रहे हैं। उन्होंने कहा कि वह बांग्लादेशी, अवैध घुसपैठियां हो सकते हैं। उन्होंने कहा कि जल्द से जल्द ऐसे लोगों का सत्यापन कर उनकी पहचान उजागर की जाए और उन्हें फर्जी मतदान करने से रोका जाए। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि यदि ऐसे लोगों के फर्जी मतदान पाए जाते है, तो उनके सहयोगियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाए। उन्होंने कहा कि अवैध मतदान कर क्षेत्र की जनसांख्यिकी को प्रभावित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि घुसपैठ विरोधी कठोर कानून बनाकर अवैध घुसपैठियों को देश से बाहर किया जाना चाहिए। इस दौरान मंच के जिला अध्यक्ष सुरेंद्र कुमार, जिला उपाध्यक्ष ध्रव सिंह, महिला प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष रश्मि चैधरी, शोभित चैधारी, श्रद्धा हिंदू, प्रिया बंसल, पंकज चैधरी, सुमन दयाल, मितुषी, नवीन अरोड़ा, अनुप सैनी आदि मौजूद रहे।