Oplus_131072

हरिद्वार। ( आयुष गुप्ता )
आम आदमी पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा देने के बाद हेमा भंडारी ने एक प्रेस रिलीज जारी कर कहा कि पार्टी में लगातार पिछले कुछ माह से उत्तराखंड के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष एस एस कलेर और सह प्रभारी रोहित महरोलिया द्वारा पार्टी के निष्ठावान और समर्पित कार्यकर्ताओ को सुनियोजित तरीके से बाहर करने और उन्हें नीचा दिखाने का कार्य किया जा रहा था, जिसका परिणाम पार्टी के पूर्व प्रदेश पदाधिकारी को पार्टी छोड़कर या फिर उनकी नीतियों और मानसिक शोषण की वजह से घर बैठना पड़ा। जिसकी समय-समय पर पार्टी के शीर्ष नेतृत्व को लिखित और मौखिक सूचना दी गई थी। इसके बावजूद भी प्रदेश उपाध्यक्ष रहे आज़ाद अली और उनके द्वारा पार्टी के समर्पित लोगो को एकजुट करने के लिए अलग अलग माध्यमो से जोड़ा जा रहा था। प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष एस एस कलेर द्वारा लगातार उत्तराखंड की जन भावनाओं के विपरीत कार्य करने के चलते प्रदेश उपाध्यक्ष आज़ाद अली और हेमा भंडारी के साथ कुर्बान अली जिला संयुक्त सचिव, चौधरी मुनीर आलम जिला सचिव हरिद्वार, पुष्पा रावत प्रदेश सचिव विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र नगर, शनि देव सैनी पूर्व मीडिया प्रभारी मंगलौर, नितिन कुमार त्यागी संयुक्त सचिव रुड़की, नीलम जिला उपाध्यक्ष महिला मोर्चा द्वारा चौबीस घंटे में इस्तीफे दे दिए गए और लगातार कई दर्जन पदाधिकारी जल्द ही इस्तीफा देंगे। आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष उत्तराखंड के मुद्दों पर बात नहीं करते। मूल निवास भू-कानून को लेकर उनका कोई स्टैंड नहीं है। आम आदमी पार्टी को उत्तराखण्ड में गर्त में डुबोने का कार्य एसएस कलेर और सह प्रभारी रोहित महरोलिया द्वारा किया जा रहा है। पार्टी में बहुत से ऐसे पदाधिकारी और कार्यकर्ता हैं, जो पार्टी के भीतर घुटन महसूस कर रहे हैं। अगर आम आदमी पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व ने समय रहते संज्ञान नहीं लिया, तो आम आदमी पार्टी का उत्तराखंड में नाम और निशान नहीं रहेगा।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share