रुड़की। ( आयुष गुप्ता )
विश्व एड्स दिवस पर कौशल्या ग्रामोद्योग संस्थान द्वारा, उत्तराखंड राज्य एड्स कंट्रोल सोसाईटी से सहायता प्राप्त टी0आई0 प्रोग्राम के अन्तर्गत बीएसएम डिग्री कालेेज में एच0आई0वी0/एड्स से संबंधित जागरूकता अभियान आयोजित किया गया।
संगठन के टी0आई0 प्रोग्राम के प्रोजेक्ट डायरेक्टर नितिन त्यागी ने कहा कि एड्स से संबंधित कई मिथक और भ्रांतियाँ समाज में प्रचलित हैं, जिन्हें दूर करना बेहद जरूरी है। इस सम्बन्ध में उत्तराखंड राज्य एड्स कंट्रोल सोसाईटी द्वारा प्रदेश भर में सामाजिक सगंठनो के माध्यम से टी0आई0 प्रोग्राम का संचालन किया जाता है, जो आसपास के क्षेत्रों में एच0आई0वी0/एड्स के बचाव, उपायों के बारे में काम करती है। हम चाहते हैं कि लोग एच0आई0वी0 और एड्स के बारे में सही जानकारी प्राप्त करें, ताकि इसे लेकर किसी प्रकार का डर या भेदभाव न हो। यह अभियान समाज में जागरूकता फैलाने के साथ-साथ एड्स के प्रति सकारात्मक दृष्टिकोण भी विकसित करने का प्रयास कर रहा है।
कौशल्या ग्रामोद्योग संस्थान ने आज विश्व एड्स दिवस के अवसर पर रुड़की स्थित बी0एस0एम0 डिग्री कॉलेज, थाना गंगनहर कोतवाली एवं आसपास के सार्वजनिक क्षेत्र में एक जागरूकता अभियान आयोजित किया। इस अभियान का उद्देश्य छात्रों एवं आम जनमानस को एच0आई0वी0/एड्स के बारे में सही जानकारी देना, उसके संक्रमण के कारणों, बचाव उपायों और उपचार के बारे में अवगत कराना था। संस्था के प्रोग्राम मैनेजर प्रवीण सिंह ने छात्रों को एच0आई0वी0/एड्स बचाव उपायों एवं विभिन्न प्रकार की सरकारी सेवाएं, जो कि मरीजों को उपलब्ध है, के बारे में जानकारी दी। उनके द्वारा उत्तराखंड राज्य एड्स कंट्रोल सोसाईटी द्वारा संचालित टी0आई0 प्रोग्राम के माध्यम से विभिन्न प्रकार की कम्यूनिटी के बीच चल रहे कार्यों के प्रति जागरूक किया गया। इस अभियान के तहत, स्वास्थ्य कर्मियों ने कॉलेज में संवाद सत्रों, के माध्यम से एड्स के प्रति जागरूकता बढ़ाने के प्रयास किए। छात्रों को एड्स से बचाव के उपायों के बारे में जानकारी दी गई और उन्हें यह बताया गया कि एच0आई0वी0 संक्रमण का फैलाव कैसे रोका जा सकता है। कार्यक्रम के दौरान पोस्टर, ब्रोशर और शैक्षिक सामग्री भी वितरित की गई, ताकि छात्र और समाज एड्स के बारे में अधिक जान सकें और इससे बचाव के उपायों को अपनाएं। संगठन ने इस पहल को बेहद सफल बताया और कहा कि भविष्य में इस तरह के और कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। कार्यक्रम के आयोजन में कौशल्या ग्रामोद्योग संस्थान के स्वास्थ्य कर्मी प्रवीण सिंह, रेणु देवी, रीना धीमान, सतीश कुमार, सुहैल अहमद, पवन धूलिया आदि मौजूद रहे।