रुड़की। ( आयुष गुप्ता )
देर रात के समय धनौरी रोड पर एक कार अचानक आग का गोला बन गयी। जिसमें देखते ही देखते आग की लपटें उठना शुरू ही गयी, किसी तरह चालक ने अपने को बचाया।
आदिल त्यागी पुत्र आसिफ त्यागी निवासी वार्ड नंबर-03 कलियर ने बताया कि वह अपने निजी वाहन से हरिद्वार से कलियर आ रहा था। जैसे ही वह धनोरी से आगे कलियर की ओर पहुंचा, तो देखा कि वाहन से बहुत तेजी से धुआं निकल रहा था, जैसे ही वह वाहन से उतरकर नीचे आया, तो अचानक वाहन ने आग पकड़ ली और वाहन को आग ने अपनी चपेट में ले लिया। कार अर्टिगा 90 प्रतिशत तक जल गयी। वाहन स्वामी द्वारा वाहन वर्ष 2020 मॉडल होना बताया गया। बाद में सूचना पाकर फायर बिग्रेड की टीम मौके पर पहुंची और आग को काबू किया। साथ ही तेल के टैंक को भी फटने से बचाया गया। मौके पर मौजूद व्यक्तियों द्वारा फायर यूनिट के तत्काल कार्रवाई एवं रिस्पांस टाइम की प्रशंसा की गई। टीम में लीडिंग फायरमैन नजाकत अली, चालक मोहन सिंह नेगी, फायरमैन हरिश्चंद्र राणा, फायरमैन रविन्द्र सिंह शामिल रहे।