रुड़की। ( आयुष गुप्ता )
भारतीय चिकित्सा पद्धति राष्ट्रीय आयोग (आयुष मंत्रालय भारत सरकार के निर्देशन में 9वें वर्ल्ड आयुर्वेद दिवस के आयुर्वेद फॉर ग्लोबल हेल्थ कार्यक्रम के अंतर्गत चलाए जा रहे कार्यक्रम की श्रृंखला में चौधरी हरचन्द सिंह आत्माराम एजुकेशन ट्रस्ट, क्वाड्रा इंस्टीट्यूट ऑफ आयुर्वेद, रुड़की के तत्वाधान में सोमवार को स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें बी०एल०ए० जूनियर हाईस्कूल, बढ़ेडी राजपुताना रुड़की में स्कूल हेल्थ चैकप कैम्प, जागरूकता स्वास्थ्य एवं नेत्र स्वास्थ्य व्याख्यान का आयोजन किया गया। जिसमें स्कूल के छात्रों को ओरल हाइजीन एवं स्वास्थ्य निरोगी शरीर के लिए जानकारी दी गई एवं क्वाड्रा हॉस्पिल के चिकित्सक संयुक्त टीम ने आँखों की निशुल्क जाँच की गईं, जिसमें शिविर का लाभ 200 से अधिक छात्रों ने लिया। प्राचार्य डॉ० जितेन्द्र कुमार राणा ने बताया कि प्रवे आयुर्वेद दिवस के आवसर पर क्वाड्रा संस्थान द्वारा 23 से 29 अक्टुबर तक धनवन्तरि दिवस के अवसर पर साप्ताहिक कार्यक्रम आयोजित किये गए है। जिस श्रृंखला में आज यह स्वास्थ्य शिविर आयोजित हुआ है एवं इससे पूर्व वृक्षारोपण रन फोर आयुर्वेदा दौड आदि विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम कराए गए है। मंगलवार को संस्थान में धनवतंरि जयन्ती कार्यकम भव्य एवं दिव्य रुप में मनाया जाएगा। कार्यक्रम समापन पर बी०एल०ए० अकैडमी प्रबन्धक राव असलम खान ने क्वाड्रा चिकित्सकों एवं संस्थान का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर डॉ० मयंक बिश्नोई, डॉ० योगेश सिसोदिया, डॉ० प्राची पाटनी एवं संजय सैनी, इण्टर्नस शिवम परमार, आदित्य चौहान, निषू कुमार, नोरिन सना, उकबा अंसारी, आसमां अंसारी आदि मौजूद रहे।