रुड़की। ( आयुष गुप्ता )
आज एमेच्योर ग्रेपलिंग कमेटी ऑफ उत्तराखंड एफिलिएटिड ग्रेपलिंग कमेटी ऑफ उत्तराखंड अंडर रेसलिंग फेडरेशन ऑफ़ इंडिया रिकॉग्नाइज्ड इंडियन ओलिंपिक एसोसिएशन के जनरल सेक्रेटरी राजेंद्र सिंह रावत द्वारा प्रेस वार्ता में जानकारी देते हुए बताया गया कि आगामी 18 से 20 नवंबर तक हरिद्वार में राष्ट्रीय ग्रेपलिंग प्रतियोगिता आयोजित होने जा रही है। यह हरिद्वार जनपद के साथ-साथ उत्तराखंड के खिलाड़ियों के लिए भी एक उत्साह का विषय है।
आज नगर निगम सभागार में आयोजित पत्रकार वार्ता में जानकारी देते हुए जनरल सेक्रेटरी राजेंद्र सिंह रावत ने बताया कि उत्तराखंड में ग्रेपलिंग खेल की प्रतिभाएं बहुत है, लेकिन आज तक उन्हें उचित मंच नहीं मिला, उन्होंने ऐसी प्रतिभाओं को निखारने के लिए वर्ष 2021 में एक नींव रखी और आज 3 साल पूर्ण होने को है, और इस कमेटी के नेतृत्व में ग्रेपलिंग के खिलाड़ियों ने सैकड़ो मेडल जीतकर अपने प्रदेश का नाम रोशन किया। उन्होंने कहा कि 2021 से अब तक कमेटी से जुड़े खिलाड़ियों ने 21 गोल्ड मेडल, 14 रजत पदक व 12 कांस्य पदक अपने नाम किए और परिजनों के साथ ही समिति का भी नाम रोशन किया। इन 3 वर्षों में समिति के अंतर्गत किए गए कार्यों की जानकारी भी दी गई। साथ ही समिति के कार्यों से खुश होकर ग्रेपलिंग कमेटी और डब्ल्यू एफ आई कमेटी भारत सरकार के द्वारा एमेच्योर ग्रेवलिंग कमिटी उत्तराखंड को इस वर्ष तीन दिवसीय प्रतियोगिता आयोजित कराने का अवसर प्रदान किया, जिस पर समिति पदाधिकारियो ने समिति नेतृत्व का आभार जताते हुए कहा कि अब तक प्रदेश के ग्रेपलिंग से संबंधित जो युवा है, अब वह अपने प्रदेश के ही जनपद में अपनी प्रतिभा का बेहतर प्रदर्शन कर सकेंगे। यह प्रतियोगिता हरिद्वार में होने जा रही है और राष्ट्रीय स्तरीय है। वही सह – सचिव दीप्ति पुरोहित ने बताया कि ग्रैपलिंग के अंतर्गत फाइटिंग के अलावा मार्शल आर्ट की भी कई क्रियाएं सिखाई जाती हैं। यह खेल की दुनिया का एक बेहतरीन हिस्सा है, उन्होंने सभी युवाओं से इस प्रतियोगिता में बढ़-चढ़कर भाग लेने का आह्वान किया। प्रेस वार्ता में अध्यक्ष कैप्ट. देब देव बिष्ट, महासचिव राजेंद्र सिंह रावत, सह सचिव दीप्ति पुरोहित, कोषाध्यक्ष राजन प्रजापति, संयोजक वीरेंद्र सिंह राठौड़, प्रबंध समिति के अध्यक्ष सत्येंद्र कुमार, सुमित मेहरा मौजूद रहे। पदाधिकारियों ने उक्त प्रतियोगिता में 3000 खिलाड़ियों के प्रति भाग लेने की संभावना जताई गई है।