रोशनाबाद/हरिद्वार। ( बबलू सैनी )
एक तरफ जहां उप कारागार में रामलीला का मंचन हो रहा था, तो वहीं दूसरी और जेल के दो कैदी फरार होने की योजना में थे और रामलीला मंचन की आड़ में पुलिस सुरक्षा को चकमा देकर दो कैदी फरार होने में कामयाब हो गए, जिनकी तलाश में पुलिस लगातार लगातार छापेमारी कर रही है, तो वहीं एसएसपी हरिद्वार ने भी मौके का मुआयना किया।
बताया गया है कि जेल में रामलीला मंचन किया जा रहा था। जिसका फायदा उठाकर दो कैदी मौके से फरार हो गए। हरिद्वार जिला कारागार से दो कैदियों के भागने से प्रशासन में हड़कंप मच गया। फरार हुए कैदियों में कैदी पंकज हत्या के मामले में आजीवन कारावास काट रहा था, जबकि राजकुमार उर्फ विशाल विचाराधीन कैदी है। पंकज रुड़की के गोलभट्टा का निवासी और राजकुमार गोंडा उत्तरप्रदेश का निवासी बताया गया है। पुलिस दोनों की तलाश कर रही है। बताया गया है कि जेल में इन दिनों चल रही रामलीला का लाभ उठाकर उक्त दोनो कैदी फरार हो गए। साथ ही उप कारागार में कुछ निर्माण भी कराया जा रहा था, जिसको लेकर एक सीढ़ी लगी थी, जिसके सहारे दोनों कैदी फरार होने में कामयाब रहे। इस लापारवाही को लेकर जेल प्रशासन पर सवाल खड़े हो रहे हैं, वहीं पुलिस दोनों कैदियों की तलाश कर रही है। साथ ही कैदियों की तलाश में रुड़की के गोलभट्टा में भी छापेमारी की गई। फरार कैदियों के सम्बंध में जेल प्रशासन ने सिडकुल पुलिस को सूचित कर दिया है। साथ ही पुलिस भी दोनों कैदियों की तलाश में जुट गई है। वहीं एसएसपी हरिद्वार प्रमेंद्र सिंह डोभाल ने भी मौके का निरीक्षण किया।