रुड़की। ( बबलू सैनी )
आज से ईदगाह परिसर स्थल पर दो दिवसीय विशाल दंगल का आयोजन शुरू हुआ, जिसमें उत्तराखंड सहित कई प्रदेशों के पहलवान पहुंचे, जिन्होंने अपनी प्रतिभा का भी जौहर दिखाया। आज शाम उक्त दंगल का उद्घाटन वरिष्ठ समाजसेवी व अधिवक्ता संजीव कुमार एडवोकेट ने एडवोकेट राहुल कुमार व पार्षद पद के उम्मीदवार साजिद कुरैशी के साथ पहलवानों की कुश्ती छुड़ाकर किया। इस दौरान अखाड़ा के उस्ताद इमरान व उत्तराखंड केसरी सावेज पहलवान ने मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथियों का आभार व्यक्त किया। वहीं मुख्य अतिथि एडवोकेट संजीव वर्मा ने कहा कि इस दंगल का मुख्य उद्देश्य यही है कि आज की युवा पीढ़ी नशे की और अग्रसर हो रही है, युवाओं को नशे से दूर करने और भारत के प्रमुख खेल दंगल से जुड़ने का काम करें ताकि युवा दंगल जैसे खेलों में दिलचस्प रखकर नशे की लत से बचे और स्वस्थ शरीर के साथ-साथ स्वस्थ मस्तिष्क से अपने उज्जवल भविष्य के तकदीर भी स्वयं ही लिखे। वही उन्होंने अखाड़ा आयोजको को दंगल आयोजन की भी बधाई दी और कहा कि सामाजिक आयोजन समाज और देश – प्रदेश को नई दिशा देने का काम करते हैं। वही एडवोकेट राहुल कुमार ने भी आयोजको की मुक्त कंठ से प्रशंसा की ओर कहा कि वास्तव में हमें उच्च शिक्षा के साथ-साथ अपने पुरातन संस्कृति और खेलों में भी रुचि रखनी चाहिए। यदि खेलों में मौका मिले, तो वह उसमें भी अपना भविष्य संवार सके। वहीं पार्षद पद के उम्मीदवार साजिद कुरैशी ने दंगल में अपनी प्रतिभा का जौहर दिखा रहे पहलवानों की हौसलाफजाई की और कहा कि वास्तव में नशा मुक्ति अभियान के साथ-साथ स्वस्थ शरीर और स्वस्थ मस्तिष्क का भी इस दंगल में संदेश दिया जा रहा है ताकि यहां के पहलवान इस मैसेज के साथ अपने घर, गांव पहुंचे और अन्य लोगों को भी जागरूक करें। वहीं उन्होंने विजेता पहलवानों को ट्रॉफी और मेडल तथा पारितोषिक देकर सम्मानित किया। आज की कुश्ती 32,000 की हुई, जिसमें विजेता समीर पहलवान रहे। इस मौके पर मुख्य अतिथि एडवोकेट संजय वर्मा के अलावा पार्षद पद के उम्मीदवार साजिद कुरैशी, एडवोकेट राहुल कुमार, उत्तराखंड केसरी सावेज पहलवान, ईदगाह अखाड़ा के उस्ताद इमरान, सनी पहलवान, गूंगा पहलवान व कमेंटेटर अमरनाथ पहलवान आदि सहित बड़ी संख्या में गणमान्य लोग मौजूद रहे।