रुड़की। ( आयुष गुप्ता )
आज 15 अगस्त आजादी के अमृत उत्सव पर सैनी महापंचायत संगठन उत्तराखंड के प्रदेश अध्यक्ष अंकित सैनी के नेतृत्व में प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी देश के लिए शहीद हुए वीर शहीदों के सम्मान में बाइक तिरंगा यात्रा रैली निकालकर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। बाइक तिरंगा यात्रा रैली शहीद सोनित कुमार स्मारक धनौरी से शुरू होकर शहीद विकास सैनी द्वार पथरी पुल पर पहुंचकर सम्पन्न हुई। तिरंगा बाइक रैली में क्षेत्र के युवाओं से लेकर बुजुर्गों ने भारी संख्या में भाग लिया सैनी। स्वतंत्रता दिवस पर सैनी महापंचायत संगठन द्वारा ऐतिहासिक बाईक रैली का आयोजन किया गया, जिसमें लगभग 300 सौ से अधिक मोटर साइकिल और 50 से अधिक चार पहिया वाहन शामिल हुए। संगठन के राष्ट्रीय संरक्षक जय भगवान सैनी ने बताया कि सैनी महापंचायत संगठन एक युवा शक्ति संगठन है, जोकि सैनी समाज के साथ-साथ 36 बिरादरी में भाईचारा कायम करने का सराहनीय कार्य करता आ रहा है। इस प्रकार के कार्यक्रमों से युवाओं में देशभक्ति का जज्बा पैदा होता है और हम इस देश के नागरिक हैं और शहीदों व तिरंगा का सम्मान करना हैम सभी का फर्ज है। संगठन के प्रदेशाध्यक्ष अंकित सैनी ने कहा कि हम देश के लिए शहीद होने वाले शहीदों को दिल से नमन करते हैं और साथ ही सरकार को यह भी चेतावनी देते हैं कि शहीदों के सम्मान में सरकार कोई भी भेदभाव ना करें। शहीद विकास सैनी के सम्मान में एक शहीद का स्मारक निर्माण करायें। सैनी महापंचायत संगठन किसी भी सूरत में सैनी समाज का एंव समाज के लोगों का शोषण बर्दाश्त नहीं करेगा। संगठन के प्रदेश महासचिव शिवकुमार सैनी ने बताया कि सैनी महापंचायत संगठन प्रतिवर्ष शहीदों के सम्मान में तिरंगा यात्रा का आयोजन करता है और देश के शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करने का काम करता है। संगठन ने हमेशा देश के लिए कुर्बानी देने वाले शहीदों का सम्मान किया है। प्रदेश संगठन मंत्री नीटू सिंह सैनी ने बताया सैनी महापंचायत संगठन ने राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं प्रदेश अध्यक्ष के नेतृत्व में क्षेत्र में घर-घर जाकर सैनी समाज के युवाओं को समाज के प्रति जागरूक करने का काम किया है, जिसमें बुजुर्गों का आशीर्वाद प्राप्त हुआ और आज संगठन के प्रयास का नतीजा यह रहा की भारी संख्या में युवा एवं बुजुर्ग बाइक रैली में प्रतिभाग करने पहुंचे। संगठन द्वारा “एक दिन शहीदों के नाम” कार्यक्रम में संगठन के आवाहन पर मुलदासपुर माजरा, शाहंतरशाह, बहादुरपुर, ढन्ढेडी, हददीवाला, तेलीवाला, रसुलपुर, धनोरा, कोटा माच्छारेडी, कुतुबपुर, नागल खूर्द, बाजुहेडी, हबीबपुर निवादा, डाल्लुवाला, हाल्लुमाजरा, मानूबास, इब्राहिम पुर, फरकपुर, डाडापट्टी, जलालपुर, मंडावर, लाव्वा, किशनपुर, फेरूपुर, भोगपुर, इमलीखेड़ा, मेहवड सभी गांवों से युवा एवं सम्मानित बुजुर्गों ने तिरंगा यात्रा में हिस्सा लिया।
इस मौके पर संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष जतिन सैनी “बॉक्सर”, प्रदेश संगठन मंत्री नीटू सिंह सैनी, प्रदेश सोशल मीडिया प्रभारी धर्मेंद्र सैनी, प्रदेश सचिव विनय सैनी, प्रदेश उपाध्यक्ष नवीन सैनी, प्रदेश कार्यालय प्रभारी योगेंद्र सैनी, जिला संरक्षक शुभम सैनी, जिला संरक्षक संदीप सैनी, जिला संरक्षक अरविंद सैनी, कानूनी सलाहकार एडवोकेट कुलदीप सैनी, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य संदीप सैनी नवादा, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य मांगेराम सैनी, प्रदेश कार्यकारिणी प्रधान रोहोताश सैनी, महासचिव युथ ओमकाली, आदेश सैनी, जिला महासचिव एड शुभम सैनी, जिला महासचिव सतवीर सैनी, जिला उपाध्यक्ष शिव कुमार सैनी, जिला कोषाध्यक्ष अनूज सैनी, जिला कोषाध्यक्ष हरिद्वार अंकुश सैनी, संगठन के वरिष्ठ सदस्य लोकेश सैनी निवादा, राजु सैनी इब्राहिमपुर, देशबंधु सैनी, डा नवीन सैनी, भुपेंद्र सैनी, सचिन सैनी नागल, अमरीश सैनी, योगेंद्र सैनी, रजनीश सैनी, जिला सचिव निर्भय सैनी, प्रवीण सैनी, नीशू सैनी, भुपेंद्र सैनी, पृथ्वी सिंह, साहब सिंह सैनी, मधुसूदन सैनी, जोनी सैनी, प्रदीप सैनी, हददीपुर ग्राम प्रधान सुधीर सैनी, प्रधान संदीप सैनी, सुमित सैनी, रजनीश सैनी, कन्हैया सैनी, बिट्टू सैनी, भुषण सैनी, विजय पाल सैनी, प्रीतम सैनी हाल्लुमाजरा, ऋषिपाल सैनी, आयुष सैनी, अनूज सैनी, पियूष सैनी आदि के साथ साथ क्षेत्र के सम्मानित लोग मौजूद रहे।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share