रुड़की। ( आयुष गुप्ता )
राष्ट्रीय व्यापार मंडल उत्तराखंड की और से 78वां स्वतंत्रता दिवस बड़ी धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर गढ़वाल मंडल अध्यक्ष नरेश सिंह सैनी (चैयरमेन) ने कहा कि हमारे बहुत से शहीदों के बलिदान से हमें आजादी प्राप्त हुई है। आज से 78 वर्ष पूर्व हमारे देश के अमर शहीदों ने अपने प्राणों की आहुति देकर देश को आजादी दिलाने का कार्य किया था। हम अपने वीर अमर शहीदों को आज इस अवसर पर नमन करते हुए उनको सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं। हमारा देश उन्नति की ओर अग्रसर है और चारों तरफ खुशहाली है। हर किसान, व्यापारी, आमजन खुशहाल जीवन व्यतीत कर रहा हैं। इस अवसर पर एडवोकेट संजीव कुमार शर्मा प्रदेश विधिक सलाहकार, अनिल कुमार सैनी, चुन्नीलाल कुशवाहा, भोपाल सिंह सैनी, सुरेश चंद सैनी, गौतम प्रजापति, आनंद सिंह सैनी, डॉ. अश्वनी कुमार, अमन त्यागी, सनी वत्स आदि मौजूद रहे। बाद में मिष्ठान खिलाकर एक दूसरे का मुंह मीठा किया गया।