रुड़की/मंगलौर। ( बबलू सैनी )
मंगलौर के लिबबरहेड़ी स्थित बूथ पर खूनी संघर्ष के बाद कांग्रेस के अलग कमान के नेताओं, नेता प्रतिपक्ष समेत सहारनपुर के सांसद ने रुड़की में डेरा डालते हुए एसपी देहात कार्यालय का घेराव कर दिया। कांग्रेसियों ने बताया कि भाजपा लोकतंत्र की हत्या कर रही है और उत्तराखंड में



भाजपा ने गुंडागर्दी के द्वार खोल दिए हैं। यह प्रदेश देवभूमि के नाम से प्रसिद्ध है, लेकिन भाजपा ने यहां भ्रष्टाचार और भय का माहौल बना दिया है, जिसके कारण उप-चुनाव में भी वोटर अपने मताधिकार का स्वतंत्रता से प्रयोग नहीं कर पा रहा है, कांग्रेस नेताओं ने सरकार पर मंगलौर उप-चुनाव को कैप्चर करने का आरोप लगाया और कहा कि सरकार के निर्देश पर सरकारी मशीनरी मतदान में गड़बड़ी करा रही है, जिसे कांग्रेस नेतृत्व कभी बर्दाश्त नहीं करेगा। साथ ही बताया कि कांग्रेस नेतृत्व ने पहले चुनाव कैप्चर की आशंका जताई थी, जो आज पूरी भी हो गयी है। वहीं नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य, प्रदेश अध्यक्ष करण माहरा व पूर्व प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने कहा की सरकार के इशारे पर मंगलौर उपचुनाव में धांधली की जा रही है और वोटरों को डराया, धमकाया जा रहा है, यहां तक की फायरिंग भी की जा रही है, ताकि कांग्रेस के मतदाताओं को वोट डालने से रोका जा सके। उक्त नेताओं ने कहा कि सरकार की हठधर्मी किसी कीमत पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी। वही यशपाल आर्य ने कहा कि यदि प्रशासन फायरिंग की घटना को छुपाकर गलत बयान बाजी कर रहा है, तो यह निंदनीय है, जबकि वास्तविकता यह है कि मौके पर 8 राउंड के करीब फायर हुए हैं और चुनाव के बाद अधिकारियों को यही रहना है और सत्ता हमेशा भाजपा की नहीं रहेगी। सत्ता परिवर्तन के बाद ऐसे अधिकारियों को भी सबक सिखाया जाएगा। वही एसपी क्राइम पंकज गैरोला ने प्रतिनिधि मंडल को बामुश्किल शांत कराया और आश्वस्त किया कि शांतिपूर्ण ढंग से चुनाव प्रक्रिया संपन्न कराई जाएगी। इसके बाद प्रतिनिधिमंडल ने घटनास्थल का भी दौरा किया। घेराव के दौरान नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य, पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह, सांसद इमरान मसूद, विधायक फुरकान अहमद, ममता राकेश, रवि बहादुर, अनुपमा रावत, आदेश चौहान, वीरेंद्र रावत आदि बड़ी संख्या में कांग्रेसी मौजूद रहे।










