भगवानपुर। ( आयुष गुप्ता )
थाना क्षेत्र में खनन माफियाओं के हौसले लगातार बुलंद है, उनके द्वारा अनुमति की आड़ में डंपरो में ओवरलोड मिट्टी का परिवहन धड़ल्ले से किया जा रहा है। स्थानीय समाजसेवी लोगों का कहना है कि यह ओवरलोडेड डंपर दोपहर के समय भी धड़ल्ले से चल रहे हैं, जबकि दोपहर के समय बच्चों की स्कूल की छुट्टी होने का समय है और ऐसे में इन लापरवाह ओवरलोडेड डंपर चालकों की गलती से कोई भी बड़ा हादसा हो सकता है। ये ही नहीं ओवरलोडिड मिट्टी के डंपरो से उड़ती हुई मिट्टी भी अन्य वाहन चालकों के लिए समस्या बनी हुई है। लोगों का कहना है कि प्रशासन की ओर से इन्हें अनुमति तो दे दी जाती है लेकिन उसके बाद उनके कार्यों की जांच करना प्रशासन भूल जाता है, एक तो खनन माफिया ओवरलोडेड डंपर से भराव करते हैं दूसरे बिना अनुमति वाले स्थानों को भी मिट्टी से पाट देते हैं, जिससे राजस्व को तो भारी हानि होती ही है, वही परिवहन के दौरान मिट्टी उडकर अन्य वाहन चालकों की आंखों में भी जाती है, जिससे सड़क पर भी इनके चलने से दुर्घटना का अंदेशा बना रहता है। हालांकि अनुमति जारी के समयस्पष्ट निर्देश होते हैं कि सावधानी पूर्वक मिट्टी के डंपरों का संचालन किया जाए लेकिन अनुमति का कागज हाथ में लेते ही यह नियम तोड़ने में कोई कौर कसर बाकी नहीं छोड़ते। ऐसा ही आलम भगवानपुर क्षेत्र के रायपुर इलाके में देखने को मिल रहा है, जहां कुछ लोगों द्वारा अनुमति तो ले ली गई, लेकिन इसकी आड़ में जमकर नियमों का उल्लंघन किया जा रहा है। यही नहीं कई बार लोग इन ओवरलोडेड डंपरों की चपेट में आने से भी बाल बाल बच गए। लोगों ने कहा कि यदि नियमानुसार डंपरों का संचालन नहीं हुआ, तो वह उनके खिलाफ धरना प्रदर्शन करेंगे और तहसील प्रशासन के खिलाफ भी नारेबाजी करेंगे। अब देखना यह होगा कि कब तक तहसील प्रशासन इनके खिलाफ कार्रवाई अमल में ला पता है या नहीं।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share