रुड़की। ( आयुष गुप्ता )
ऑल इंडिया सैनी सेवा समाज उत्तराखंड के द्वारा रविवार को पीतांबर फार्म में होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी, इसके साथ ही कलाकारों ने राधा कृष्ण की सुंदर झांकी के माध्यम से होली के गीतों पर नृत्य किया।
रुड़की में हरिद्वार रोड स्थित एक वेंकट हाल में आयोजित कार्यक्रम का उद्घाटन राज्यसभा सांसद डॉ. कल्पना सैनी ने दीप जलाकर किया। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रम समाज को जोड़े रखने का काम करते हैं। आज लोग सोशल मीडिया पर अपना दायरा बढ़ा रहे हैं, जबकि इस प्रकार के कार्यक्रम के जरिए लोग एक दूसरे से सही मायने में जुड़ते हैं। उन्होंने कहा कि इन कार्यक्रमों के जरिए अगली पीढ़ी को अच्छा संदेश जा रहा है और हमारी संस्कृति को यह आगे बढ़ाने का काम करेंगे। उन्होंने सभी को होली पर्व की भी शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर छोटे बच्चों ने प्रथम महिला शिक्षिका सावित्री बाई फुले के जीवन पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी। वहीं राधा कृष्ण बने कलाकारों ने झांकी के माध्यम से होली के गीतों पर मोर नृत्य किया। कार्यक्रम में आए अतिथियों और सदस्यों का स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष नरेश सैनी और संचालन महासचिव भोपाल सैनी ने किया। इस अवसर पर सुरेश चंद सैनी, वीरेंद्र सिंह सैनी, रोमा सैनी, आदेश सैनी, अमन सैनी, आनंद सैनी, संदीप सैनी, राजेंद्र सैनी, अनिल सैनी, प्रमोद कुमार सैनी, राजीव सैनी, बृजपाल सैनी, मुकेश सैनी, विकास सैनी, केपी सैनी, मनोज सैनी, राकेश सैनी, सुंदर पाल सैनी, हेमंत सैनी, सुंदर सिंह सैनी, राजेश सैनी, सोहनलाल सैनी, सतीश सैनी, डॉक्टर विजय सैनी, राजीव आर्य, रवि शंकर सैनी, सुभाष चंद्र सैनी, सुदेश सैनी आदि मौजूद रहे।