रुड़की। ( आयुष गुप्ता )
ज्वालापुर विधानसभा क्षेत्र के शिवदासपुर उर्फ तेलीवाला व रसूलपुर गांव में नाला निर्माण को लेकर ग्रामीणों ने कड़ा विरोध किया और ग्राम प्रधान व ठेकेदार पर हठधर्मिता का आरोप लगाते हुए जबरन घरों के बराबर की नींव से नाला खुदाई करने का गंभीर आरोप लगाया। इस संबंध में रसूलपुर गांव के कई ग्रामीण खानपुर विधायक उमेश कुमार के पास पहुंचे, जहां उन्होंने अपनी पीड़ा विधायक के समक्ष रखी। जिस पर उन्होंने एसडीएम से शाम 4:00 बजे ग्रामीणों के साथ में वार्ता कर निस्तारण करने की बात कही, जिसके बाद रसूलपुर गांव में दीपक सैनी आदि ने बताया कि ग्राम प्रधान द्वारा जबरन घरों की नींव से सटाकर नाले की खुदाई कराई जा रही है, जब नाला खुदाई का ग्रामीण विरोध करते हैं, तो उन्हें पुलिस का डर दिखाया जाता है। यही नहीं महिलाओं से भी एक दरोगा ने अभद्रता की और उन्हें जबरन कार्रवाई कर सलाखों के पीछे भेजने की धमकी दी, जिसको लेकर महिलाओं में दरोगा के खिलाफ भी भारी रोष व्याप्त है। वहीं उन्होंने कहा कि हरिद्वार सांसद डॉ. निशंक व क्षेत्रीय विधायक रवि बहादुर आज तक उन्होंने नहीं देखे, जबकि खानपुर विधायक की उन्होंने मुक्त कंठ से प्रशंसा की, महिलाओं ने भी एक स्वर में कहा कि उन्हें अपनी बात रखने का पूर्ण अधिकार है और यदि कोई कार्य गलत हो रहा है, तो उसका विरोध करना भी उनका अधिकार है, लेकिन प्रधान पुलिस के साथ मिलकर उन पर जबरन दबाव बना रहा है ताकि तेलीवाला के गांव का पानी रसूलपुर से होकर निकाला जा सके, जबकि यह नाला हाईवे से सटाकर पास हो रखा है, लेकिन सांठ गांठ के चलते इसे रसूलपुर गांव से होकर निकाला जा रहा है, जिसको लेकर ग्रामीणों में भारी रोष है। इस दौरान बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।