रुड़की। ( आयुष गुप्ता )
गंगनहर स्थित टैंक चौक पर एक श्रद्धांजलि सभा कर सर्व समाज संगठन के पदाधिकारियों ने पुलवामा आतंकी हमले में शहीद हुए सीआरपीएफ के वीर जवानों को नम आंखों से श्रद्धांजलि दी।
शाम के समय सर्व समाज संगठन की संस्थापक अध्यक्षा नीलम चौधरी पदाधिकारियों के साथ गंगनहर स्थित टैंक चौराहे पर पहुंची, जहां उन्होंने 2019 में 14 फरवरी को हुए पुलवामा आतंकी हमले में शहीद हुए सीआरपीएफ के वीर जवानों को नमन किया। इस दौरान अध्यक्षा नीलम चौधरी ने कहा कि आज देश इन वीर शहीदों की पांचवी बरसी मना रहा है, 14 फरवरी 2019 को आतंकवादियों ने कायरतापूर्ण ढंग से सीआरपीएफ सुरक्षाबलों के कॉन्वे पर हमला कर दिया था, जिसमें देश ने 40 वीर जवानों को खो दिया था। इस दिन पूरा भारत देश रोया था और उनकी शहादत का बदला लेने के लिए भारत सरकार ने एयर स्ट्राइक भी की थी। जिसमें सैकड़ो आतंकवादियों को मार गिराया गया था। उन्होंने सभी से इन वीर शहीदों के बलिदान को हमेशा याद रखने और उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित करने का आह्वान किया। इस दौरान वीर शहीदों के चित्र ओर पुष्पार्पण कर उन्हें नाम आँखों से श्रद्धांजलि भी दी गई। इस मौके पर रवि बंसल, कु. मितुषि, मोनू जलवीर आदि अनेक गणमान्य लोग मौजूद रहे।