कलियर। ( मुजम्मिल सिद्दकी )
पुलिस ने ई-रिक्शा चोरी का मुकदमा दर्ज कर चोर और ई-रिक्शा की तलाश शुरू कर दी है।
मेहवड कला गांव निवासी संजीदा पत्नी फुरकान ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि बीते बृहस्पतिवार को अपने ई-रिक्शा लेकर दरगाह साबिर पाक में ज़ियारत करने आए थे ओर ई-रिक्शा को तालाब के किनारे वीआईपी रोड के पास खड़ा कर दरगाह में हाजरी देने चले गए। दरगाह में हाजरी देकर वापस आने पर ई रिक्शा वहा नही मिली, जिसकी आसपास में भी तालाश की गई, लेकिन कोई सफलता हाथ नही लगी। पीड़ित ने अज्ञात चोर के खिलाफ कारवाई की मांग की है। पुलिस ने अज्ञात चोर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर तलाश शुरु कर दी है। थाना प्रभारी निरीक्षक रविन्द्र शाह ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है।