रुड़की। ( आयुष गुप्ता )
रोटरी क्लब रुड़की द्वारा 9 दिसंबर से भगवान महावीर विकलांग एवं चैरिटेबल ट्रस्ट जोधपुर यूनिट व जयपुर फूट की और से कृत्रिम अंगों का 5 दिवसीय कैंप ईदगाह चौक स्थित होटल लोटस में सभी सुविधाओं के साथ लगाया गया था।

जिसका आज् समापन कर दिया गया, जिसके मुख्य अतिथि ए.डी.जे मदर सुल्तान रहे। रोटरी क्लब रुड़की के प्रेसिडेंट अशोक अरोड़ा और कमेटी चेयरमैन सचिन गुप्ता द्वारा मुख्य अतिथि को बुके देकर स्वागत किया गया। इस दौरान रोटरी के सदस्यों ने सभी डॉक्टरो को उनके द्वारा दी गई सेवा के लिए सम्मानित किया। रोटरी क्लब रुड़की के प्रेसिडेंट रोटेरियन अशोक अरोड़ा ने बताया की यह कैंप 9, 10 व 11 दिसम्बर तक के लिए लगाया गया था, लेकिन कैंप में लोगों की

लगातार बढ़ती के चलते इसे बढ़ाकर 13 तारीख तक कर दिया गया था। रोटरी क्लब रुड़की द्वारा इस कैम्प का विषय “प्रयास” रखा गया था। चेयरमैन रोटेरियन सचिन गुप्ता ने बताया कि कुल 213 लोगों के रजिस्ट्रेशन किये गए और 29 बच्चो को कैलीपर लगाए गए। सचिन गुप्ता ने बताया कि भविष्य में भी इस तरह के कैंप रुड़की में जल्द और लगेंगे ताकि अधिक से अधिक संख्या में जरूरतमंद लोगों तक सहायता पहुंचाई जा सके। इस अवसर पर रोटेरियन गगन सरीन, संरक्षक रोटेरियन सुभाष सरीन, रोटेरियन प्रेम मोहन, प्रोजेक्ट कोऑर्डिनेटर रोटेरियन वंदना मोहन, सचिव् रोटेरियन वीरेंद्र जैन, कोषाध्यक्ष राजेश चंद्र, रोटेरियन विनय शर्मा, रोटेरियन संजीव सैनी, रोटेरियन पी.सी. सैनी, रोटेरियन प्रेम सैनी, रोटेरियन नवीन बंसल, रोटेरियन जावेद इकबाल, रोटेरियन मनोज जैन, रोटेरियन अलका मित्तल, रोटेरियन रीना नैथानी, रोटेरियन दीपिका सैनी, रोटेरियन वीरेंद्र शर्मा, रोटेरियन नीलम शर्मा, रोटेरियन जाहिर अहमद, रोटेरियन तरुण सिंघल, एडवोकेट दीपक, कलीम खान आदि बड़ी संख्या में गणमान्य लोग मौजूद रहे।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share