रुड़की। ( आयुष गुप्ता ) राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के पूर्व विभाग प्रचारक, विविध संगठनों में अनेक दायित्वों का निर्वहन करने वाले, सरस्वती शिशु विद्या मन्दिर गणेशपुर रुडकी प्रबन्ध समिति में उपाध्यक्ष मुनीन्द्र शर्मा के आकस्मिक निधन से संघ परिवार में शोक की लहर छा गई। प्रबन्धक चैधरी अजीत सिंह की अध्यक्षता एवं प्रधानाचार्य सुरेन्द्र सिंह के संचालन में विद्यालय में श्रद्धांजलि सभा कर दिवंगत आत्मा के प्रति श्रद्धा-सुमन अर्पित किए गये। विद्या भारती शिशु शिक्षा समिति, उत्तराखण्ड के प्रदेश मंत्री डाॅ. अनिल शर्मा ने मुनीन्द्र के व्यक्तित्व और कृतित्व पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए कहा कि मुनीन्द्र लम्बे समय तक रुडकी में तहसील प्रचारक, कुमाऊँ में जिला एवं विभाग प्रचारक रहे। प्रचारक जीवन से वापस आने के बाद वैवाहिक जीवन में भी वे संगठन के कार्यों से लगातार जुड़े रहे। डाॅ. शर्मा ने कहा कि चेहरे पर सदा मुस्कान और आत्मविश्वास से लबरेज, आकर्षक व्यक्तित्व का हमारे बीच से चले जाना निश्चय ही अत्यन्त दुःखद है। रुडकी के खण्ड संघ चालक बृजमोहन सैनी ने मुनीन्द्र के साथ बिताए पुराने समय का स्मरण किया। उन्होंने कहा कि मेरे विश्व हिंदू परिषद का जिलाध्यक्ष होने के समय वे मेरे साथ जिला मंत्री थे। मुनीन्द्र की काम करने की शैली अद्भुत थी। श्री सैनी ने कहा कि संगठन ने एक समर्पित, निष्ठावान और लगनशील कार्यकर्ता खो दिया है। वहीं प्रबन्धक चैधरी अजीत सिंह ने अपनी श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि प्रबन्ध समिति के उपाध्यक्ष के रुप में विद्यालय के विकास में मुनीन्द्र की उल्लेखनीय भूमिका रही। उनके असमय जाने से विद्यालय परिवार को अपूरणीय क्षति हुई है। श्रद्धांजलि देने वालों में जिला कार्यवाह त्रिभुवन सैनी, डाॅ. आलोक कुमार, डाॅ. नवीन बंसल, विरेन्द्र गर्ग एडवोकेट, मनोज गोयल, अनिल गर्ग, सुभाष रतूड़ी, शक्ति सिंह, कल्पना, नीना, शीतल, सविता शर्मा, निशा, ऋचा, हिमांशु आदि विद्यालय के शिक्षक-शिक्षिकायें एवं कर्मचारी शामिल रहे।